तनू-अनस वेलफेयर ट्रस्ट ने दी ‘बड़ी अम्मा’ को श्रद्धांजलि
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। तनू-अनस वेलफेयर ट्रस्ट की संचालक और शिक्षाविद् पंडित राम शंकर मिश्र की बेटी तनू आब्दीन एडोकेट ने एक कार्यक्रम में बड़ी अम्मा को श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि यदि बड़ी अम्मा न होती तो बुद्ध शिक्षा संस्थानों की श्रंखला खड़ी न हो पाती। उन्होंने पिता जी को पूरी आजादी के साथ काम करने का समय दिया और घर व गांव की जिम्मेदारी खुद संभाला।
गत दिवस यहां मुख्यालय पर आयेजित एक कार्यक्रम में तनू आब्दीन ने कहा कि हमारे बाबू जी कालेज और समाजिक कार्यो मे व्यस्त रह्ते थे, ऐसे समय मे हम सभी बहनो को पालने से लेकर पढ़ाई–लिखाई तक की जिम्मेदारी बड़ी अम्मा जी ही करती थी। उन्होंने कभी सगे सौतेले मे अन्तर नही समझा। सबको उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित करती थी। जबकी खुद वो लिखने पढ़ने मे सक्षम नहीं थी या यूँ कहा जाए तो खुद पढ़ी लिखी नही थी, पर हम सब बहनों को शिक्षा के महत्व को अक्सर बताती थी। अब चुंकी वह इस दुनिया मे नहीं है तो ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ती के लिये प्रार्थना करती हूँ। इस दुखद समय मे परिवार के सभी सदस्यों को गहरे आघात को सहने की शक्ती प्रदान करे। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही।