बहादुर बजरंगी के साहस को सलाम , डूबते रहे 4 मासूमों की बचाई जान, एक की मौत, मंत्री ने किया सम्मानित

May 24, 2020 11:29 AM0 commentsViews: 381
Share news




— बजरंगी ने कहा अफसोस पांचवें बच्चे की न बचा पाया जान
— मंत्री ने कहा बहादुर बजरंगी को दिलाएंगे वीरता पुरस्कार

baha-dur-bjrangi-salam


एम. आरिफ

इटवा, सिद्धार्थ नगर । साहस और बहादुरी उम्र की मोहताज नहीं होती , इस बात को यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के एक 17 वर्षीय बालक ने साबित कर दिखाया । उसने अपनी जान की परवाह ना करते हुए 4 मासूमों की जान बचाई है । उसे इसका दुख है कि उसके देखते देखते एक बालक की मौत हो गई। ऐसे बहादुर बालक की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। प्रदेश के शिक्षामंत्री ने उसे सम्मानित तो किया ही राष्ट्रपति से पुरसकार दिलाने का भी वादा किया है।

मिश्रौलिया थानान्तर्गत ग्राम गौरडीह निवासी सनोहर 13 वर्ष,  नंदलाल 15 वर्ष, बिफई 17 वर्ष, बब्बू 13 वर्ष व डेलू 13 वर्ष शुक्रवार को गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित नदी में नहाने गए थे, तभी अचानक सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। नदी से थोड़ी दूरी पर कक्षा 7 के छात्र बजरंगी ने जब बच्चों को डूबते हुए देखा तो वह सीधे पानी में कूद पड़ा। हाथ-पांव मारते हुए उसने चार अन्य बालकों को पानी से बाहर निकाल लाया, परंतु तब तक पांचवां यानी सनोहर पानी में डूब चुका था।

Leave a Reply