शिक्षा मंत्री व विधायक राही ने किया मंडलीय क्रीड़ा समारोह का रंगारंग आगाज
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को 25वें मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का रंगारंग आगाज हुआ। समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा . सतीश चंद्र द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि डा. सतीश चंद द्विवेदी और सदर विधायक श्यामधनी रही ने शांति के प्रतीक कपोत व गुब्बारों को छोड़कर समारोह के औपचारिक शुरुआत की घोषणा किया। जिला चैंपियन व उसका बाजार विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द की छात्रा काजल ने मशाल के साथ मैदान का एक चक्कर लगाया।
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री और विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि केंद्र व सूबे की सरकार परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बेहतर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है़। मिशन कायाकल्प से एक तरफ विद्यालयों का भौतिक परिवेश आकर्षक हुआ है़ तो दूसरी तरफ सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया है़। बेसिक शिक्षा में प्रदेश अच्छा प्रदर्शन कर रहा है़। बच्चों की प्रतिभा निखारने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है़ और परिषदीय शिक्षक इसके लिए लगातार प्रयास भी कर रहे हैं।
पहले दिन के खेल में प्राथमिक स्तर के 100 मीटर दौड़ में मेजबान जनपद की फरहान हैदर प्रथम व रामजीत द्वितीय रहे जबकि संतकबीरनगर के जितेंद्र तृतीय रहे जबकि बालिका वर्ग में संतकबीरनगर की चांदनी प्रथम व बस्ती जनपद की सुप्रिया द्वितीय रही। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में बस्ती के अब्दुल रहीम प्रथम व मेजबान सिद्धार्थनगर के गणेश द्वितीय रहे जबकि बालिका वर्ग में संतकबीरनगर की बबीता प्रथम व मेजबान जनपद की सुनैना द्वितीय रही।
आयोजक मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक डा . सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। बताया जाता है कि तीन दिवसीय समारोह में बस्ती मंडल के तीनों जनपदों से लगभग 1300 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, बीएसए संतकबीरनगर दिनेश कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, इंद्रेश पांडेय व उपेंद्र नाथ उपाध्याय, बीईओ सीबी पांडेय, अभिमन्यु, विजय आनंद, महेंद्र कुमार, एसपी सिंह, अर्जुन वर्मा, गीतांजली तिवारी, जनार्दन यादव व राम कुमार सिंह, जीशान खलील, योगेंद्र पांडेय, रूपेश सिंह, अभय श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा, इंद्रसेन सिंह, आदित्य शुक्ला, अभय सिंह, अरुणेंद्र त्रिपाठी, कलीमुल्लाह, लालजी यादव, शिवाकांत, देवेंद्र यादव, अतुल मिश्रा, हरिशंकर सिंह, सुभाष जायसवाल, शिवपाल सिंह, बालजीत कुमार, संजय आनंद, रामलौटन, विकास चंद्र, पशुपति दूबे, कुंजलता, नियाज कपिलवस्तवी, आशुतोष सिंह, रजनी, निहारिका, रेनूमणि, सूग्रीम, सतेन्द्र गुप्ता, आलोक आनंद, विपिन सिंह, रामसेवक गुप्ता, शिप्रा पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।