घूमने फिरने पर पाबंदी लगने से गुस्साई बालिका ने फांसी लगा कर जान दे दी
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। कस्बा व थाना मिश्रौलिया में सोमवार प्रातः एक किशोरी द्धारा फांसी लगा कर अत्महत्या कर लिए जाने का समाचार है। अत्माहत्या का करण किशोरी के घूमने फिरने पर परिजनों द्धारा बंदिश लगाना बताया जा रह है। मृतक बालिका का नाम सिरीजी और उम्र १४ वर्ष बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि सिरीजी के परिवार वाले गत शाम को जानवरों से खेत की रखवाली करने के लिए चले गये थे। वे लोग रात में लौटे और यह सोच कर कि सिरीजी अपने कमरे में सो रही है, वे भी सो गये। सोमवार को प्रतः 6 बजे जब सिरीजी की मां उसे जगाने गई तो देखा कि उसका शरीर घर में लकड़ी की धरन से लटक रहा था। उसके गले में उसका दुपट्टा बंधा हुआ था।
घटना की सूचना पाकर मौके पर मिश्रौलिया पुलिस भी पहंची तथाशव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांख् में जुट गई। इस बारे में प्रभारी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया की पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला अत्महत्या का है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है।