बलरामपुरः देश के सच्चे सपूत थे अमर शहीद वीर विनय- इरफान पठान
सग़ीर ए ख़ाकसार
बलरामपुर। बलरामपुर संयुक्त विकास मंच ने अमर शहीद वीर विनय कायस्थ के 56 वें बलिदान दिवस के अवसर पर नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित वीर विनय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भाभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीकी गई। इस अवसर पर एक सभा में बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के लोगों ने उन्हें भारत का सच्चा सपूत बताया।
अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान पठान ने बताया कि अमर शहीद वीर विनय जी भारत माता की वीर गाथा गाते हुए शहीद हुए, जिससे बलरामपुर के माथे पर भी शहादत का तिलक लगा । उन्होंने कहा कि समस्त बलरामपुर वासियों को वीर विनय जी का सम्मान अपने हृदय में रखना चाहिए तथा भारत माता के वीर सपूतों का सम्मान एवं स्मरण हमारे लिए अमूल्य पूंजी है। बलरामपुर संयुक्त विकास मंच ऐसे अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चरणों में बारंबार नमन करता है ।
श्रद्धांजलि सभा में बलरामपुर तरंग दैनिक के संपादक इमामुद्दीन, अजीत शुक्ला, शादाब खान, सोनू मिश्रा, पुनीत कश्यप, इकबाल फहीम, लोकेश श्रीवास्तव, शमसुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।