किसानों, व्यवसाइयों को परेशान न करें बैंक, इस समय उन्हें मदद की जरूरत़- डीएम

November 26, 2020 3:18 PM0 commentsViews: 275
Share news

— परामर्शदात्री समिति की बैठक में तिमाही की उपलब्धता मात्र 46.66 प्रतिशत

अजीत सिंंह

सिद्धार्थनगर। जिला परामर्शदात्री समति की बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बैंक अफसरों को निर्देश दिया है कि वे किसानों और व्यापारियों को तंग न करें, वरन उनकी मदद करें। इसके अलावा इस वर्ष की अंतिम वित्तीय तिमाही की समाप्ति पर वार्षिक ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय लक्ष्य रुपया 339547 लाख के सापेक्ष 158447 लाख अर्थात 46.66 प्रतिशत की उपलब्धि रही

बैठक में डीएम दीपक मीणा ने सभी बैंक सहभागियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में विषेष ध्यान देकर खण्डवार लक्ष्यों को 100 प्रतिशत प्राप्त करे। किसान क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु निर्धारित लक्ष्य 21101 तथा नवीनीकरण 28848 के0सी0सी0 के सापेक्ष सितम्बर 2020 तक 19946 के0सी0सी0नवीनीकरण तथा 11500 नये के0सी0सी0 निर्गत किये गये।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 6108 के सापेक्ष बैंको द्वारा अक्टूबर 2020 तक प्राप्त कुल आवेदन 3650 के सापेक्ष 3485 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये है जिनके सापेक्ष 52.08 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ 2020 सीजन में बीमा कम्पनी द्वारा 37816 किसानों को बीमा हेतु 34573804.00 प्रीमियम प्राप्त किया गया है। 

जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने सभी बैंक शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि किसानों, व्यवसायियों को किसी भी प्रकार से अनावष्यक रूप से परेषान न किया जाये उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाना सुनिष्चित करे। भारत सरकार की योजना जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुद्रा बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देष दिया गया।

जिलाधिकारी ने ऋण-जमां अनुपात का लक्ष्य बढ़ाने का निर्देश दिया गया तथा के0सी0सी0 बढ़ाने तथा सी.डी. रेसियों बड़ाने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में  लीड बैंक अफसर ओम प्रकाश अग्रहरि,  डीडीएम अरुण कुमार, उपायुक्त दयाशंकर सरोज, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबंधक नागढ़ तथा समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित  रहे।

Leave a Reply