सुरक्षा की दृष्टि से बैकों पर चेकिंग अभियान, बैंक प्रबंधकों को भी सचेत किया गया

October 5, 2019 12:04 PM0 commentsViews: 429
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बैको का थानाध्यक्ष मिश्रौलिया अलोक कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया।उन्होंने क्षेत्र केपूर्वांचल बैंक ,एसबीआई ,सेंट्रल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र आदि सभी बैको की सघन चेकिंग की।बैंक पर उपस्थित सभी संदिग्ध की तलाशी भी और  चेकिंग के दौरान की साथ उनके बैंक आने के कारणों की पूछताछ की।

प्राप्त विवरण के अनसार थानाध्यक्ष ने पूछताछ के दौरान लोगों की  आईडी भी चेक किया। बाहर रखे हुए वाहनों की भी सघन तलाशी ली। इस दौरान बैंक मैनेजर से बात भी किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ  बैंकों में सीसीटीवी सायरन काम नहीं कर रहा था ऐसे बैकों को सख्त निर्देश दिया गया है  कि सीसीटीवी व सायरन ठीक कराये साथ ही निर्देशित किया गया है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल सूचना दें।

इसके अलावा थानाध्श्क्ष द्धारा बैंकों पर भी आवश्यक सुरक्षा प्रबंधन कराने हेतु बताया गया। पुलिस टीम द्धारा  एसबीआई  गौडडिह,  बढ़या, पूर्वांचल बैंक बेलवा, मिठौआ आदि सभी स्थानों पर सघन चेकिंग की गई है।चेकिंग के दौरान भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक गुलाब यादव, उपनिरीक्षक कन्हैया, कांस्टेबल अशोक शर्मा ,हेड कांस्टेबल राज कपूर, कांस्टेबल  शेषनाथ, अर्जुन, गुलाम, राहुल, महिला आरक्षी रूपमती गुप्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply