गर्मी आते ही बिजली की आँख मिचौली शुरू, लेकिन मंत्री जी के गृह क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति

May 4, 2019 1:19 PM0 commentsViews: 764
Share news

महेंद्र कुमार गौतम

बांसी, सिद्धार्थनगर। ज्यो ज्यों गर्मी बढ़ रही है, बासीं क्षेत्र में बिजली की कटौती भी बढ़ती जा रही है। दिन में अक्सर कुछ घंटे बिजली मिल जाती है मगर पिछले कुछ दिनों से इस उमस भरी गर्मी में जैसे ही आम आदमी दिन भर का थका हारा घर पहुंच कर  बिस्तर पर कमर सीधी करने पहुंचता है, उसी दौरान बिजली गुल हो जा रही।

हम बात कर रहे योगी सरकार के मा.आबकारी मंत्री जी के गृह नगर बाँसी सब स्टेशन की। जिससे सैकड़ों गांवों की बिजली सप्लाई होती है। इस पावर हाउस से बिजली सप्लाई  दवा की खुराक की तरह हो गई है। जैसे  सुबह दोपहर शाम को दवा खाने पर कुछ देर आराम मिलता है, उसी तर्ज पर बिजली भी है, जो सुबह दोपहर शाम, खाने सोने के पहले तक रहती है। लेकिन उसी बाँसी सब स्टेशन से सम्बद्ध मंत्री जी के गृह क्षेत्र में बिजली कटने का  नाम भी नहीं लेती।

प्रशासन के इस पक्षपात पूर्ण रवैये से लोगो मे रोष व्याप्त है। अभी वृहस्पतिवार को तिलौली फीडर सहित अन्य फीडरों की बिजली पूरी रात गुल रही। पर इसका जवाब देने वाला कोई अधिकारी नहीं मिला। बिजली कब आती है, कब जाती है, इसका कोई ठिकाना नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि इस साल गर्मी अपने चरम पर है, लेकिन विभाग को जनता की तकलीफ से काई मतलब नहीं।

आम जनता का कहना है कि जब हर महीने बिजली का बिल देते हैं तो बिजली मिलना हमारा अधिकार है लेकिन बिजली विभाग को आप जनता नही, मंत्री विधायक की परवाह ज़्यादा है। इस संबंध में कपिलवस्तु पोस्ट ने सब स्टेशन के उच्चाधिकारियों से प्रतिक्रिया लेना चाहा पर संर्पक नही हो सका।

 

 

Leave a Reply