संसद में एलानः बांसी-डुमरियागंज रेल लाइन निर्माण जल्द, भूमि अधिग्रहण कभी भी संभव
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। बांसी-श्रावस्ती वाया बांसी, डुमरियागंज रेल लाइन का निर्माण निकट भविष्य में जल्द शुरू हो जाएगा। रेलवे लाइन के सर्वेक्ष्ण एवं ब्लू प्रिंट इत्यादि का कार्य पूरा हो गया है। यदि काम सामान्य गति से चलता रहा तो पांच वर्ष में इस मार्ग से लाखों यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।
इस रेल लाइन के बारे में लोकसभा के प्रश्नकाल में गत दिवस क्षे़त्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में प्रश्न उठाया, जिसका जवाब देते हुए रेल मंत्री ने लाइन के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा हो जाने की जानकारी दिया। अगले चरण में उन्होंने भूमि अधिग्रहण जल्द किये जाने की जानकारी दी। बता दें कि संसद में दिया गया बयान सरकार का अधिकृत बयान माना जाता है। इसलिए रेलमंत्री का यह कथन ठोस माना जाना चाहिए।
इस सम्बंध में कपिलवस्तुपोस्ट को अपने सूत्रों से पता चला है कि चालू वित्तीय वर्ष में लाइन बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द किया जाएगा। अनुमान है कि यह काम होली बाद कभी भी शुरू हो जाएगा। इस औपचारिकता में कम से कम 6 महीने लगेंगे। उसके बाद केवल लाइन का निमार्ण कार्य व भन निमार्ण किया जाना है। यह दोनों काम साथ साथ चलेंगे। इस प्रकार यदि सब कुछ ठीक से चला तो इस क्षेत्र के लोग 2025 तक रेल सफर का लाभ उठा सकेंगे।
याद रहे कि संतकबीर नगर जिले के मेंहदावल- सेमरियावां क्षेत्र सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा, बांसी, पथरा बाजार व डुमरियागंज क्षेत्र तथा बलरामपुर के महुआ, उतरौला सहित श्रावस्ती जिले के कई इलाके रेल सविधा से वंचित हैं। यहां के लोगों को रेल से सफर के लिए दूर दराज जाना पड़ता है। अनुमान है कि इस नये रेल मार्ग से चार जिलों के कम से कम 25 लाख लोग लाभान्वित हो सकेंगे।