अधिवक्ता अच्छा कार्य कर न्याय प्रशासन का सहयोग करें- डा. सतीश द्विवेदी
बार-बेंच में समन्वय स्थापित करें अधिवक्ता- जगदम्बिका पाल
सदर विधायक राही ने दिए बार एसोसिएशन को दस लाख
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अधिवक्ता अच्छा कार्य कर न्यायालय प्रशासन का सहयोग करें। बीता वर्ष कोरोना कालयुक्त होने के कारण अदालती कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा। ऐसे में अब अधिवक्ताओं द्वारा लगन से अच्छा काम किया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लम्बित मामलों का निस्तारण हो सके।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी शनिवार को सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिवक्ता हित को देखते हुए सांसद से इटवा विस क्षेत्र की बजट को यहां देने की अपेक्षा की। वहां के लिए विधायक निधि से विकास कार्य का भरपाई करने का आश्वासन दिया।
सांसद जगदंबिका पाल ने भी अधिवक्ताओं से बार-बेंच में समन्वय स्थापित करते हुए पीड़ितों को न्याय देने की बात कही। सदर विधायक श्यामधनी राही ने निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि बिखराव की स्थिति तब पैदा होती है, जब परिवार का मुखिया कर्तव्य का पालन नहीं करता। कर्तव्य का पालन करते हुए अधिकार का निर्वहन होगा तब सब ठीक होगा। उन्होंने बार कौंसिल की ओर से अधिवक्ता हित में उठाए गए निर्णयों की जानकारी दी।
समारोह को जिला जज प्रमोद कुमार शर्मा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने स्वागत किया। महामंत्री कृपाशंकर त्रिपाठी ने आभार जताया। जिला जज ने पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इनमें अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, महामंत्री कृपाशंकर त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अनूप पांडेय, प्रमोद मौर्या, कनष्ठि उपाध्यक्ष कैलाश नाथ गिरि, संयुक्त मंत्री राहुल द्विवेदी, अरुण त्रिपाठी, बृजेश प्रताप सिंह, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र नारायण सिंह, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र नाथ शुक्ला, विमल कुमार मिश्र, त्रिपाठी सहोदर भाई, अनिल विश्वकर्मा, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर पांडेय, गोपाल जी मिश्र, प्रदीप सिंह, राम सूरत यादव, करन श्रीवास्तव शामिल रहे।