शोहरतगढ़ तहसील के सैकड़ों गांव जल मग्न, एक दर्जन मार्गों पर पानी, आवागमन बंद
ओजैर खान
सिद्धार्थनगर। तक शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद एवं उसके आस पास के गांव ही सैलाब /बाढ़ से परेशान थे की इसी बीच एक बार फिर मुंहचुरवा नदी के जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ क्षेत्र में बसे लोगों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर से कई गांवों का सम्पर्क कट चुका है तो कई गांवों में जल भराव होने की वजह से लोगों का आवागमन काफी प्रभावित हो चुका है।
बूढ़ी राप्ती के करीब मुख्यमार्ग पर पानी चढ़ गया है। दूसरी तरफ रामनगर से पूरब जाने वाला मार्ग सेमरी उर्फ़ गूलरगजवा का रास्ता पूरी तरह जलमग्न हो चुका है, जिससे आवागमन ठप्प है। उक्त गांव पानी से चारों तरफ घिरा हुआ है। हांलाकि समाचार लिखे जाने तक शासन द्वारा कोई मदद उक्त गाव के लिए नहीं पहुचायी गयी है । नजरगढवा जाने वाले मार्ग पर भी तेज बहाव पानी बहने का सिलसिला जारी है। रामनगर, रेकहट, नजरगढवा, पकड़िहवा, सेमरी उर्फ़ गूलर गजवा, पकडिहवा कला, मिठवनिया, पकडीहवा खुर्द आदि के आस पास सिवानों में लगे धान की फसल लगभग 3300 सौ बीघा डूबने का अनुमान लगाया है । सेमरी उर्फ़ गूलर गजवा गांव पानी से चारों तरफ से घिर जाने से लोगो की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
गाँव निवासी उदयराज पुत्र नंदू व राधेश्याम पुत्र नंदू के झोपडी के घर में पानी घुस जाने से पूरे परिवार को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है । पकड़िहवा प्राथमिक विद्यालय परिसर पानी से लबालब भरा हुआ है । ग्राम पंचायत रेकहट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सूरत यादव ने बताया की ग्रामीणों के लिए हर सम्भव मदद की जा रही है । पानी के बढ़ते जलस्तर से धान की फसलें डूब गयीं ।जिससे किसानों को भारी नुक्सान हो रहा है ।