शिक्षा मंत्री डा. सतीश ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ, बोले जनता को दिया 5 लाख का सुरक्षा कवर

January 17, 2021 2:08 PM0 commentsViews: 182
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षामंत्री डा. द्विवेदी ने कहा कि योगी सरकार जनता की हर समस्याओं के प्रति संवेदनशील है।मेले में जांच और मुफ्त दवाओं की सुविधा जनता को मिल रही है। सरकार योजनाओं का लाभ गरीबों के घर तक जाकर पहुंचा रही है। योगी सरकार गरीबों के लिए बहुत सी जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। आयुष्मान योजना के तहत  5 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वहर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का बेहतरीन जरिया बना ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ एक बार फिर शुरू हुआ है। कोरोना महामारी के कारण बीते मार्च से इस साप्ताहिक मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया था।  10 जनवरी से यह दोबारा शुरू हुआ है। प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार यह पहले की तरह आयोजित होगा।
मेले में पैथालॉजिकल जांचों, विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही, दवाइयां भी मिलेंगी। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, डा. पी.एन. यादव, विनय त्रिपाठी, मनोज अग्रहरि, सूरज यादव, बालगोविंद मिश्रा, सुरेश प्रजापति, सत्यम मोदनवाल सहित स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

Leave a Reply