शिक्षामंत्री को ज्ञापन देकर शिक्षकों ने स्थगित पदोन्नति बहाली की मांग की

September 28, 2019 11:44 AM0 commentsViews: 445
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। गत दिवस जिले के शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर शिक्षा से मुलाकात कर उन्हें सैकड़ों शिक्षाकों द्धारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौप कर  स्थगित कर दी गई पदोन्नति की प्रकिया बहाल करने की मांग की गई। जिस पर  मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिक्षक नेता और संगठन के मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय सतीश चंद्र द्विवेदी को 500 शिक्षक/शिक्षिकाओं का हस्ताक्षर किया हुआ ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया है की जनपद में तीन वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति नही हुई है यद्यपि फ़रवरी 2019 में पदोन्नति की शुरुआत हुई थी लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण प्रक्रिया रुक गयी ।उसके बाद  सात माह बीत जाने के उपरांत भी प्रक्रिया मृतप्राय ही बनी हुई है।

षिक्षामंत्री ने ज्ञापन के माध्यम से षिक्षकों की समस्याएं सुनी और कहा कि वे प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापको की पदोन्नति के इस मामले को देखेंगे। शिक्षा मंत्रीने बात को गम्भीरता से लिया और शिक्षकों को आश्वासन दिया कि वो सचिव,बेसिक शिक्षा परिषद से वार्ता करेंगे और पूरे मामले का सज्ञान लेंगे।

ज्ञापन देने के दौरान में संध्या कबीर, प्रीती शर्मा, आभा श्रीवास्तव ,अल्पना राय,पशुपति नाथ दूबे, संदीप द्विवेदी, शंभु सिंह, विवेक, प्रमोद त्रिपाठी, संघशील बौद्ध, प्रवीण मिश्रा, वाचस्पति चतुर्वेदी, ,अमित द्विवेदी ,देवेंद्र त्रिपाठी, अविनाश आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply