बसपा नेता कांग्रेस में शामिल-कहा़, बहुजन समाज पार्टी टिकट बेचती है, मगर मै सामान्य वर्कर 10 लाख कहां से लाता

April 13, 2021 11:49 AM0 commentsViews: 1227
Share news

पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम ने माला पहना कर कांग्रेस पार्टी में कराया शामिल

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। बहुजन समाज पार्टी जनता की सेवक नहीं वोटों की सौदागर है। वह 6 से 10  रुपये लेकर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बसपा उम्मीदवार घोषित कर रही है। मगर पार्टी का समर्पित वकर था, भला 10 लाख कहां से लाता। इसलिए मुझे क्षेत्र संख्या 10 से उम्मीदवार नहीं बनाया गया। इसलिए मुझे बसपा छोड़ना पड़ा। अब मै कांग्रेस में हूं और कांग्रेस के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।

यह बातें बसपा के क्षेत्रीय नेता राम मोहन ने कल इटवा के एक सादे समारोह में कांग्रेस में शामिल होने के दौरान कहा। इस मौके पर काग्रेस नेता व पूर्व सांसद मुहम्मद मुकीम भी मौजूद थे। राम मोहन ने कहा कि पूरे जिले में बसपा समर्थित उम्मीदवार घोषित करने के लिए भारी धनराशि वसूली गई है। ऐसे में किसी कमजोर तबके के व्यक्ति के लिए बसपा में काम करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर वे दस लाख दे पाते तो आज बसपा के उम्मीदवार होते।

इससे पहले पूर्व सांसद ने खड़सरी चौराहे पर आचार संहिता एवं करोना के कारण पूरी सादगी ने उन्हें माला पहनाया और कहा कि राम मोहन के आने से कांग्रेस क्षेत्र में मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इटवा में एक बड़ी ताकत है। इस क्षेत्र में उनकी पार्टी के अधिकांश प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।

यहां उल्लेखनीय तत्य यह है कि इटवा पुलिस ने यहां भी पूर्व सांसद को माला पहनाने में विघ्न डाला। जबकि वहां कोई भीड़ नहीं थी। इइसे पूर्व भी इटवा पुलिस पूर्व सांसद व उनके साथियों के खिलाफ मुकमा लिख चुकी है। दूसरी तरफ भाजपा के लोगों पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है। वहां खुल कर भीड़ जुटती है। बहरहाल पूर्व सांसद ने किसी प्रकार माला पहना कर कार्यक्रम समाप्त किया।

इस अवसर पर वार्ड 12 के प्रत्याशी इजहार अहमद, पूर्व जिपंस इसरार अहमद, तित्तिल महाराज, कमाल अहमद, अख्तर आलम बदलू गौतम आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply