बलरामपुरः ‘निर्भीक’ पत्रकार व उनके दोस्त को जला कर हत्या, तीन हिरासत में

November 30, 2020 11:31 AM0 commentsViews: 483
Share news

नजीर मलिक

राकेश सिंह का घर,जिसमें उन्हें जलाया गया

बलरामपुर   (यूपी)  के कोतवाली देहात अन्तर्गत कलवारी गाँव में पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक और उनके एक मित्र पिंटू साहू को कल रात जलाकर मार डाला गया। राकेश सिंह की हत्या की कोशिश पहले भी की जा चुकी थी। जब उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उन्हें घायल होकर अस्पताल जाना पड़ा था। जहां उनकी जान मश्किल से बची थी। लगभग 40 वर्षीय राकेश  राष्ट्रीय स्वरूप अखबार में पत्रकार थे और काफी जुझारु माने जाते थे।

कब और कैसे हुई घटना?

बताया जाता हैकि घटना आधी रात में हुई। दो नकाबपोशों ने उनके घर को आग लगा दी। आग से पत्रकार का घर बुरी तरह जल गया और घर का एक हिस्सा गिर गया। पिंटू साहू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 90 फीसदी जल चुके राकेश सिंह पत्रकार की गंभीर अवस्था में इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हुई।  घटना के वक्त पत्रकार की पत्नी मौजूद नहीं थीं। वे दोनों बटियों के साथ मायके गई हुईं थीं।

एसपी ने कहा

बलरामपुर के पुलिस कप्तान ने बताया कि पत्रकार राकेश सिंह निर्भीक के साथ घटी घटना में अभी तक तीन संदिग्धों रवि चौहान, राम सूरत पूर्व प्रधान और बाबू मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और भी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ( आईएफडब्ल्यूजे ) के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने बलरामपुर जिले में पत्रकार राकेश सिंह की जलाकर हुई जघन्य हत्या पर क्षोभ जताते हुए प्रदेश सरकार से कड़ी कारवाई की मांग की है।

हेमंत तिवारी ने कहा कि बलरामपुर जिले में तैनात अधिकारियों की नाक के नीचे बीते काफी समय से पत्रकारों का उत्पीड़न और उन पर हमले होते रहे हैं पर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। बलरामपुर जिले में लंबे समय से तैनात जिलाधिकारी ने न केवल पत्रकार की सुरक्षा की मांग की अनदेखी की, बल्कि कई पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज कराया। जिलाधिकारी से दिवंगत पत्रकार ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी।

उन्होंने कहा कि बलरामपुर मे पत्रकार के घर पर दबंगों ने हमला बोल कर आग लगा दी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर जलकर मौत हो गई। बुरी तरह से जले पत्रकार राकेश सिंह की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार अविलंब दोषियों को गिरफ्तार कर रासुका मे निरुद्ध करे और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को हटाए।

संवाददाता समिति अध्यक्ष हेमंत तिवारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार से दिवंगत पत्रकार राकेश सिंह के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग के साथ ही आश्रित पत्नी को नौकरी देने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply