भैंस को नहलाने गये 12 वर्षीय छात्र की डूब कर दर्दनाक मौत, मुश्किल से बची चाचा की जान
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत बिस्कोहर के शक्तिनगर में भैस को नहलाने गए एक किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। उसे बचाने गये उसके चाचा को किसी तरह बचा लिया गया। मृतक का नाम विकास पुत्र चन्द्रभान विश्वकर्मा था। वह कक्षा 5 में पढ़ता था। उसकी दर्दनाक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से बिस्कोहर कस्बे में शोक का माहौल है।
बताते हैं कि बिस्कोहर कस्बा के शक्तिनगर निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा का 12 वर्षीय पुत्र विकास विश्वकर्मा अपने चाचा व अन्य लोगो के साथ शुक्रवार सायं वार्ड के दक्षिण भैंसी गांव के पास तालाब में भैंस नहलाने के लिए गया था। बताया जाता है कि तालाब में उतरी भैंस गहराई की ओर चली गई। इस पर विकास रस्सी पकड़कर भैंस को रोकना चाहा, लेकिन वह भी रस्सी के साथ खिंच कर गहराई में चला गया, इससे वह डूब गया। तालाब किनारे बैठे अन्य बच्चों ने शोर मचाया, इस पर पास में मौजूद मृतक के चाचा भागकर तालाब पर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश करने लगे लेकिन वह भी डूबने लगे। तब तक आसपास के खेत में मौजूद अन्य ग्रामीण भी तालाब पर पहुंच गए और डूबे विकास और उसके चाचा राम कैलाश (14) को तालाब से बाहर निकाला।
परिवार के लोग बेहोश किशोर व उसके चाचा को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां डाक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया और उसके चाचा की हालत ठीक बताया। मृतक विकास दो भाई बहन में सबसे बड़ा था और परिवार का लाडला था। वह वार्ड स्थित प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता था। विकास का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर एसओ त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह मय टीम व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय गुप्ता, सभासद अवधेश शर्मा पहुंच गए। एसओ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।