भाजपा सरकार में मंहगाई के साथ भ्रष्टाचार चरम पर- हरिशंकर सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भाजपा सरकार में मंहगाई आसमान पर पहुंच गई है। हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भाजपा के लोग केवल झूठ की राजनीति करते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार जनहित के मुद्दों पर फेल है। इटवा में जर्जर सड़के यहां के विकास की असलियत को बता रही है।
उक्त बातें बसपा नेता हरिशंकर सिंह ने कही। वह रविवार को धोबहा और नावाडीह में आयोजित चौपाल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में चले जाएं, बिना पैसा कोई काम नहीं होता है। पांच वर्ष के बीच एक रोडवेज बस अड्डा इटवा में नहीं बन सका। बेसहारा पशुओं का झुंड सड़को पर घूम रहा है। उनके रहने और चार पानी तक कि व्यवस्था नहीं है।
उन्होंने ने कहा कि इटवा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने माता प्रसाद पांडेय, मो. मुकीम और सतीश द्विवेदी को देख चुकी है एक बार उन्हें भी अवसर दें। हर वक्त जनता के बीच खड़े मिलेंगे।
बिशिष्ट अतिथि-श्री ज्वाला प्रसाद राजभर (जिला उपाध्यक्ष),भरत लाल निषाद (सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल), रामनयन आनंद (सेक्टर अध्यक्ष बस्ती मंडल), मुनिराम राजभर (जिला उपाध्यक्ष), रमेश चमार (पूर्व जिला अध्यक्ष) चौपाल आयोजक रमेश गौतम (पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी)
अंगद राज गौतम (विधानसभा अध्यक्ष इटवा), कौशल कुमार गौतम (सेक्टर अध्यक्ष धोबहा), वीरेंद्र कुमार,बुद्धिराम निषाद(पूर्व प्रधान), बाकें लाल यादव, राधेश्याम गौतम, ठिक्के प्रसाद(पूर्व प्रधान), रामजीत भारती दिलीप चंद्र श्रीवास्तव, सुनील सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), मुकुन्द पाण्डेय, मुन्ना गिरी, व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।