रात के अंधेरे में हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन, पुलिस.प्रशासन की भूमिका संदिग्ध
एम आरिफ
खुनियांव, सिद्धार्थनगर। इटवा क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी का अवैध खनन का कारोबार रात के अंधेरे में फल फूल रहा है। खनन माफिया रात्रि को जेसीबी व ट्रैक्टरों की मदद से अवैध रुप से मिट्टी उठा रहे हैं। इनके खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने सेइनकी भी मिली भगत जान पड़ती है।
इटवा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। जबकि मिट्टी का खनन करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। मिट्टी का खनन करने के लिए स्वीकृत लेनी होती है। स्वीकृत लेने के बाद भी खेत से कितने घनमीटर मिट्टी उठानी है पहले ही तय किया जाता है। लेकिन यहां सूरज ढलते ही सड़क पर मिट्टी से लदे हुए ट्रैक्टर ट्रालियों को दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है।
मिट्टी के अबैध खनन में संलिप्त लोगों द्वारा दिन की जगह रात्रि में अबैध खनन का कार्य किया जा रहा है।यह एक ताजा मामला इटवा के बासी रोड पर स्थित राइस मील चौराहे के पुरब का है जहां पर रात के वक्त अवैध मिट्टी खनन धङल्ले से हो रहा है। लोगों का कहना है कि जब अवैध खनन की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाती है, तो स्थानीय अधिकारी इसकी सूचना खनन करने वाले लोगों को दे देते हैं।
जब पुलिस.प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं, उससे पहले ही खनन माफिया अपनी जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों को मौके से हटा लेते हैं। लोगों का कहना है कि इससे प्रतीत होता है कि मिट्टी का खनन पुलिस व प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है। यदि ऐसा नहीं होता तो जहां से मिट्टी का खनन हुआ है उस खेत मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यूं नहीं हुई?