बिजली फीडर जला, इटवा के 150 गांवों में अंधेरे व गर्मी से मचा हाहाकार
अजीत सिंह
बिस्कोहर,सिद्धार्थनगर। विद्युत उपकेंद्र कठौतिया रामनाथ में सोमवार आधी रात अचानक जोरदार धमाके बाद इनकमिंग फीडर में आग लग गई। देखते ही देखते फीडर धू धूकर जल गया, जिससे 150 गांव में अंधेरा छा गया। हालांकि, इस दौरान उपकेंद्र पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
इटवा तहसील क्षेत्र के कठौतिया रामनाथ स्थित विद्युत उपकेंद्र में सोमवार रात करीब सवा एक बजे इनकमिंग के दो फीडर जल गए। वहां इतनी जोर का धमाका होने के साथ ही आग लग गई। केंद्र पर मौजूद एसएसओ राहुल श्रीवास्तव, रंजन चौधरी, संविदाकर्मी लाइनमैन राकेश चौधरी, प्रघट यादव व गांव निवासी चंद्रभान तिवारी ने भाग कर अपनी जान बचाई। एसएसओ राहुल श्रीवास्तव ने शाहपुर उपकेंद्र पर तैनात दूसरे कर्मचारियों को अवगत कराने के साथ ही सप्लाई बंद करने को कहा। बिस्कोहर व सोहना का फीडर जलने से करीब 160 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मंगलवार सुबह बिजली कर्मियों ने एसडीओ इटवा कौशल किशोर को सूचना देने के बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया था। उपकेंद्र पर मौजूद एसएसओ राहुल श्रीवास्तव व रंजन चौधरी ने मरम्मत कार्य चालू होने का हवाला देकर दोपहर ढ़ाई बजे तक आपूर्ति बहाल करने की बात कही है। यह ट्राली तीन माह में दूसरी बार जली है। पिछली बार भी ट्राली शार्ट- सर्किट से जल गई थी, जिससे बिजली आपूर्ति 24 घंटे तक बाधित रही थी। ऐसे में हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी थी।
जानकारी के अनुसार उपकेंद्र की फीडर ट्रॉलियां जर्जर हालत में हैं। गर्मी के मौसम में लोड बढऩे के कारण शार्ट -सर्किट हो रहा है। वहीं, बिजली निगम फीडर ट्रालियों को बदल नहीं रहा। बिजली नहीं आने पर लोग रात से उपकेंद्र पर लगातार फोन करते रहे। नावडीह निवासी झीन सोनी ने कहा कि बिजली समस्या बहुत परेशान कर रही है। रोहनीभारी निवासी मुकेश ने कहा कि बिजली संकट बरकरार है। रोस्टर ध्वस्त हो चुका है।
एसएसओ ने कहा
इस बारे में एसएसओ बिजली उपकेंद्र राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि शार्ट- सर्किट की वजह से केंद्र की फीडर ट्राली में आग लग गई थी। उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। मरम्मत कार्य चल रहा है। बिजली आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जाएगी