बिजली आपर्ति की दशा खराब, सुधार के लिए जय हो फांउडेशन ने दिया ज्ञापन
अजीत सिंह
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर।पूरे डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में वर्तमान में बिजली आपूर्ति की दशा दयनीय है। इसमें तत्काल सुधार की जरूरत बताते हुए नागरिकों ने जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष अफरोज मलिक के नेतृत्व में एक ज्ञापन देकर आपूर्ति बहाली की मांग की है।
एसडीएम डुमयिगंज को दिये ज्ञापन में तहसयील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में एक सप्ताह से विद्युत आपर्ति ठप है या ठप हाने जैसी है। जिसके चलते इस उमस भरी गर्मी में आम आदमी का जीना मुकाल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशनी बच्चों को हो रही है। गांव में बच्चों की बीमारी की खबरे मिलती हैं। क्षेत्र के अधिकांश पोल और तार खराब हैं। कहीं कहीं ट्रांसफार्मर भी जल कर बेकार पड़े हैं। जिससे सप्लाई ठप है।
ज्ञापन के माध्यम से अफरोज मलिक आदि ने कहा है कि वर्तमान में तहसील में बिजली की हालत बेहद गड़बड़ है। इसलिए प्रशासन को इस मुद्दे का संज्ञान लेकर बिजली आपूकर्त स्थिति में सुधार किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन देले वालों में आसिफ खान, अजीमुश्शन, परवेज मलिक, विशाल सोनी, बाजिद अली, वहीद अहमद, पापा शाह, शाकिर मलिक, मगन पांडेय, मोनू, राहुल पांडेय, शादाब रिजवी शामिल रहे।