बाईक लुटेरों को पकड़ने वाले युवाओं को पूर्व विधायक विजय ने किया सम्मानित
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भरमी के पास से 25 जनवरी को दिन में 11:00 बजे दो असलहा धारी बदमाश बाइक छीन कर भाग रहे बदमाशों को अपनी जान पर खेलकर भर्मी निवासी रामचंद्र पासवान व राहुल सिंह तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों ने रामचंद्र पासवान के ऊपर तमंचे से फायर भी किया था जिसमें वह बाल-बाल बच गए।
इन जांबाज बहादुर युवकों को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय पासवान ने अपने साथियों के साथ भर्मी गांव जाकर उन्हें सम्मानित किया तथा आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक इन जांबाज साथियों को जिला प्रशासन सम्मानित नहीं कर पाया जो खेद का विषय है।
पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इन बहादुर नौजवान साथियों को यहां का जिला प्रशासन अपने स्तर से सम्मानित करें तथा वीरता पुरस्कार के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को इनका नाम भिजवाए तथा इन बहादुर साथियों के जानमाल की रक्षा की जाए और जिला प्रशासन इन्हें तत्काल असलहे का लाइसेंस उपलब्ध कराएं।
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से फूलचंद पासवान राजू चौधरी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, डॉ धीरेंद्र यादव, मोहम्मद अयूब, निजामुद्दीन, गंगाराम चौधरी, राम कुमार पासवान, हीरालाल पासवान, सुनील यादव, सतीश चंद्र, जितेंद्र त्रिपाठी, शिवकुमार, अखिलेश पासवान, नीलेश यादव, इंजीनियर बृजेंद्र, सुनील फौजी, राधेश्याम लाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।