गजब पढ़ाईः स्कूल खुला था, लेकिन न अध्यापक उपस्थित थे न बच्चे
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी परिषदीय विद्यालयों की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। बांसी तहसील के ग्रामीण इलाके के प्राथमिक विद्यालय महुवारी बिना किसी छुट्टी के ही बंद रहा। बुधवार को इस विद्यालय में रसोईया तो आयी, लेकिन यहाँ तैनात अध्यापक व बच्चे नहीं आए। ऐसी गजब की पढाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताया जाता है कि बुधवार को स्कूल में न तो अध्यापक ही आये न बच्चे ही मौजूद थे। बाद में पता चला कि बच्चे तो आए, मगर अध्यापकों को गयाब पाकर लौट गये। इस दौरान स्कूल के रसोइया ने आकर स्कूल खोला। रसोईया अल्केश ने बताया कि कल स्कूल खुला था आज अध्यापक व बच्चे नहीं आये है। मैने झाडू लगा दिया है अब जब लोग नही आये है तो स्कूल को बन्द ही समझें। इस बारे मे एबीएसए रीता गुप्ता ने बताया कि आज छुट्टी नहीं है, अगर विद्यालय बन्द है तो जांच करके कार्यवाही की जायेगी। सवाल है कि बिना विदृयालय खेले ऐसी गज