भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर सिंह ने थामा बसपा का दामन, कहा- भाजपा में सभी वर्ग के लोग परेशान हैं
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के इटवा विधानसभा क्षेत्र के जुझारू व कद्दावर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर सिंह ने भाजपा में अपने 32 वर्षों की सेवा देने के बाद भी हमेशा हाशिए पर रहने से आजिज आकर बसपा का दामन थाम लिया है। बसपा में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में छात्र, नौजवान, गरीब और किसान सहित सभी वर्ग के लोग परेशान हैं।
बसपा ज्वॉइन करने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत किया। बसपा नेता हरिशंकर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी में मैंने 32 साल तक खून पसीना बहाया और कदम कदम पर पार्टी हित के लिए लड़ता रहा। भाजपा सरकार बनने के बाद हमेशा मेरा राजनीतिक उत्पीड़न हुआ।
उन्होंने कहा कि बहन मायावती ने मुझे बहुत सम्मान दिया। जिसे बयां करने बहुत कठिन है। बहन जी ने टिकट देने का भी आश्वासन है। भाजपा सरकार की नीतियां केवल पुजीपतियो को लाभ पहुंचाने में लगी हुई है।मंत्री सतीश दिवेदी दूसरे के कामो को अपना बताकर ढिंढोरा पीटकर जनता को बेवकूफ बना रहे है। भाजपा सरकार में किसान है परेशान।