भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा- कार्यकर्ता मनोयोग से लगकर पार्टी प्रत्यशियों की जीत सुनश्चित करें
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा गंभीर है। पूरे प्रदेश में भाजपा के जिले स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ प्रदेश पदाधिकारियों सहित मंत्रियों व विधायकों सांसदों की रोज कहीं न कहीं ब्लाक मुख्यालयों व न्याय पंचायत स्तर पर मीटिंग कर रही है। अभी एक पखवारा पहले प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दो दिवसीय दौरा किया था। इसी कड़ी में वृस्पतिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की मोजूदगी में भाजपा के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने विकास खंड खेसरहा में एक बैठक की।
मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हमें पूरी ताकत लगानी है। पार्टी जिसका नाम तय करेगी वही चुनाव लड़ेगा। पार्टी के सभी पदाधिकारी पूरे मनोयोग से लगकर पार्टी प्रत्याशी को जिताना है यह ठान लें। जब इस चुनाव में हम लोग, हमारे लोग चुनाव जीतेंगे तो विधानसभा का चुनाव जीतना हम लोगों के लिए बहुत आसान हो जाएगा।
कार्यक्रम को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जहां भी हमारे लायक जरूरत हो हम बूथ स्तर पर चलने के लिए तैयार हैं। लोगों को मजबूत करके लोगों के साथ लगकर चुनाव जिताना है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गोविंद माधव ने भी अपने विचार रखे। प्रबंधक वृद्ध आश्रम व अनुसूचित मोर्चा 303 विधानसभा क्षेत्र कपिलवस्तु के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम, जिला महामंत्री विजय कांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, मधुसूदन अग्रहरि, कन्हैया पासवान व जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह, अजय उपाध्याय, जोखन प्रसाद, श्याम बिहारी, सर्वेश गौतम आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।