शोहरतगढ़ ब्लाक में 19.52 करोड़ की विकास योजनाओं को मंजूरी दी गई
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। विकास खंड के दुग्ध सभागार कक्ष में विकास कार्यों और वर्ष 2019-20 में कार्ययोजना लागू करने के लिए बीडीसी सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 19.52 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गयी। जिसमें मनरेगा श्रम बजट व राज्यवित्त में 19.5241586 करोड़ का बजट पास हुआ। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर मनरेगा योजना से कार्य नहीं कराएं जाने पर बीडीसी सदस्यों ने एक स्वर में नराजगी व्यक्त की।
बैठक में विविध प्रस्ताव प्राप्त किए गए। आवास, शौचालय, विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन, गोआश्रय स्थल, मनरेगा, राष्ट्रीय अजीविका मिशन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी। बीडीओ रामविलास राय ने उपस्थित सदस्यों को महिला समूह संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विश्वास दिलाया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों व समस्याओं पर निश्चित रूप से समाधान निकालकर कार्य कराया जाएगा।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख उग्रसेन प्रताप सिंह ने कहा कि मौजूद दौर में क्षेत्र पंचायत सदस्य जनप्रतिनिधि होने का दायित्व पूर्ण रूप नहीं निभा पा रहें है। इसके लिए शासन व प्रशासन जिम्मेदार हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मान-सम्मान व हक की लड़ाई मैं सदैव तत्परता से लड़ता रहूंगा। बैठक के अंत में अध्यक्षता कर रहीं ब्लॉक प्रमुख नीलिमा सिंह ने सदस्यों को विश्वास दिलाया कि विकास खंड में विकास की रफ्तार तेज होगी।
इस दौरान प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सदानंद उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, श्रवण पटवा, श्रवण जायसवाल, बालकृष्ण, शकील अहमद, राधेश्याम चौधरी, मनोज पटेल, मिथलेश, एपीओ प्रशांत श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत रामशंकर वर्मा, जेई जलकल महेश प्रसाद, जेई एमआई रमेशचंद, एडीओ आईएसबी राजेंद्र यादव, एडीओ एजी नूरूल हुदा, हरिशंकर सिंह, अली अहमद आदि मौजूद रहें।