जिले के सभी ब्लाकों में हुआ शपथ ग्रहण, सभी प्रमुखों ने किया विकास का दावा

July 20, 2021 7:48 PM0 commentsViews: 682
Share news

अजीत सिंह

सिद्घार्थनगर। जिले के सभी 14 ब्लॉकों में नव निर्वाचित प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया। शपथ के बाद प्रमुखों ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही क्षेत्र पंचायतों की पहली बैठक में विकास कार्यों की कार्य योजना भी तैयार की गयी। जिले के सभी नव निर्वाचित बीडीसी व प्रमुखों ने विकास का दावा किया है। शपथ ग्रहण के दौरान जिले के दोनों मंत्री, सांसद सहित विधायक राघवेंद्र सिंह, श्यामधनी राही, चौधरी अमर सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव व अन्य पदाधिकारी अलग अलग ब्लाकों पर मौजूद रहे।

खुनियांव ब्लॉक में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रीता दूबे को जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार गांवो के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे रही है और ब्लॉक में नवनिर्वाचित नयी टीम के कार्यकाल मे विकास को नयी गति मिलेगी। इस दौरान एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, बीडीओ सतीश कुमार, भाजपा नेता राजेंद्र दुबे, शैलेश पाठक, रामकृपाल चौधरी, प्रिंस मिश्रा, सर्वदेव त्रिपाठी, राजन पांडेय रत्न आदि मौजूद रहे।

इटवा में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सूर्यमती पांडेय को एसडीएम इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सभी लोग गांव मे भेदभाव से ऊपर उठकर आवश्यक कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं। इससे गांवो का विकास होगा तो प्रदेश व देश का भी विकास होगा। इस दौरान सपा नेता चमनआरा राईनी, कमरूज्जमा खां, केके चौधरी, रमापति पांडेय, तौलेश्वर निषाद, अमित दुबे, अब्दुल लतीफ, रामपाल शुक्ल, बबलू खान भी मौजूद रहे।

नौगढ़ ब्लॉक में एसडीएम अनिल कुमार ने ब्लॉक प्रमुख रेनू मिश्रा को शपथ ग्रहण कराया। इस दौरान विधायक
श्यामधनी राही, सांसद प्रतिनिधि पूजा पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्र, अजय उपाध्याय, भाजपा नेता फतेबहादुर सिंह, नितेश
पांडेय, लक्ष्मीकांत जायसवाल, महेश कुमार वर्मा, ओमप्रकाश यादव, सत्यप्रकाश राही, गंगा मिश्रा व शिवशक्ति मणि आदि मौजूद रहे।

बांसी ब्लाक एसडीएम जग प्रवेश ने मंगलवार को बांसी ब्लॉक के नव निर्वाचित प्रमुख बांसी नीलम यादव को शपथ दिलाया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव, सीओ अरुण चंद, बीडीओ सुशील कुमार पांडेय, नपा अध्यक्ष मो. इद्रीश पटवारी, पूर्व नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी, जिला पंचायत सदस्य निर्मला यादव, कृष्ण मुरारी यादव, एडीओ पंचायत जय प्रकाश राय, अजय कुमार राय, रवि कपूर राव मौजूद रहे।

बढ़नी ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता) हरीप्रसाद ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, बीडीओ सतीश कुमार सिंह, योगेंद्र तिवारी, अनुज चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, अनूप
पांडेय, अनुपम शुक्ल, अकील अहमद, पप्पू पाठक, राजू शाही, मुन्ना सिंह, भरत चौधरी, सुरेंद्र चौहान, अश्वनी शुक्ल, सिद्धार्थ पाठक, भोलेशंकर, संजय जायसवाल, त्रियुगी अग्रहरि, देवेन्द्र पाल, पिंटू पाठक आदि मौजूद
थे।

लोटन ब्लॉक में प्रमुख आशीष सिंह को जिला पिछडा वर्ग एंव कल्याण अधिकारी विकास मौर्या ने शपथ दिलाया।इस दौरान पूर्व विधायक अनिल सिंह, बीडीओ राम विलास राय, एबीएसए शिवकुमार, लाल बहादुर, अरविंद मणि त्रिपाठी, एडीओ पंचायत योगेंद्र राव, प्रिंस सिंह, अभिषेक सिंह, लक्ष्मी देवी, जैनब खातुन, ज्ञानमती, हरीलाल, श्मामु त्रिपाठी, पंकज वर्मा आदि मौजूद रहे।

खेसरहा ब्लॉक प्रमुख पुष्पा को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सच्चिदानंद ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह, भाजपा नेता राम कुमार
कुंवर, केशभान राय, राजेंद्र पांडेय, विजयकांत चतुर्वेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश, सीओ अरुण चंद्र, बालकृष्ण पांडेय बीडीओ सुशील कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

मिठवल ब्लॉक प्रमुख निशा चौधरी को जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय ने शपथ दिलाई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. दशरथ चौधरी, बीडीओ रघुनाथ सिंह, सुधीर पांडेय, महेंद्र चौबे आदि मौजूद रहे।

भनवापुर ब्लॉक प्रमुख शशिकला ओझा को जिला सेवायोजन अधिकारी मिथलेश कुमार मिश्रा ने पद एवं गोपयिनता की शपथ दिलाई। इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक पाल, शिवनाथ चौधरी, अभयराम पांडेय, लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश मिश्र, बलराम मिश्र, डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा, गौरव मिश्र, संजय मिश्र, संदीप मिश्र, शिव
वर्मा उर्फ दद्न, खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह, लाले, ब्राह्मदेव पाण्डेय अनुराग पांडेय आदि उपस्थित रहे।

डुमरियागंज ब्लॉक प्रमुख मान्ती शक्तिमणि त्रिपाठी और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) ने मंगलवार को नगर
स्थित एक मैरेज हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान विधायकनराघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरि, राजू श्रीवास्तव, मधुसूदन अग्रहरि ,अशोक अग्रहरि, अभयराम पाण्डेय, रमेश सोनी, रामप्रकाश गौतम, दिनेश चंद्र पांडेय, रमेश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, कसीम रिजवी, राजू पाल, अखिलेश त्रिपाठी, अवधेश चौधरी, कमलेश चौरसिया, वासुदेव धर दुबे, भूपेंद्र, राकेश सोनकर, बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उसका ब्लॉक प्रमुख ललावती चौहान को जिला दिव्यांगजन अधिकारी एजाजुल हक खां ने शपथ दिलाई। इस दौरान विधायक श्यामधनी राही, पूजा पाल, हेमंत
जायसवाल, फतेबहादुर सिंह, बीडीओ संजय कुमार, राम भरोस चौहान, रामसुरेश चौहान, चिंता चौहान, सोमनाथ मिश्रा, बिंदुमती मिश्रा, सरोज शुक्ला, आनंद सिंह, बंटी सिंह, राजाराम लोधी आदि मौजूद रहे।

जोगिया ब्लॉक प्रमुख सावित्री देवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस एवं बीडीओ ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, लालजी त्रिपाठी, कन्हैया पासवान, विपिन सिंह, महेश वर्मा, श्रीष चौधरी, दिवाकर विक्रम सिंह, रामदेव आदि दर्जनों भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बर्डपुर ब्लॉक में प्रमुख वंदना सिंह चौधरी को डीडीओ शेषमणि सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मैके पर विधायक चौधरी अमर सिंह एवं विधायक श्यामधनी राही ने नयी टीम को विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुमताज अहमद, दिलीप पांडेय, सबलू सहानी, रमजान अली, जहूर खान, सत्यप्रकाश राही, तहसीलदार रामऋषि रमन, एडीओ आइएसबी विजय मिश्र, राम प्यारे, प्रदीप चौधरी, बलराम, पंकज सिंह, निरंजन सिंह, जय सिंह, बैजनाथ चौधरी, प्रहलाद चौधरी, मनीष चौधरी, योगेंद्र नाथ मिश्र आदि मौजूद रहे।

40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नहीं ली शपथ, किया बहिष्कार

नौगढ़ (सदर) ब्लॉक के 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए कहा कि उन्हें न तो एजेंडा मिला है और न ही सूचना दी गयी। इसलिए वह शपथ नहीं ले रहे और न ही कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें
शामिल प्रियंका सिंह, संतराम, विपिन पांडेय, करीमुद्दीन, आलमा खातुन, प्रकाश, मीना, ओमप्रकाश, रामकुमार, राजकुमार, विजय कुमार, कपूरा देवी, अब्दुल अजीज, रामकेवल, कृष्णा, मुकेश चौधरी आदि सदस्यों ने शपथ नहीं लिया।

Leave a Reply