बूथ, सेक्टर मज़बूत होगा तो सपा मज़बूत होगी- उग्रसेन सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी शोहरतगढ़ विधानसभा कार्यालय पर सेक्टर प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें बूथ कमेटियो, मतदाता सूची का निरीक्षण, चुनाव को लेकर बृहद चर्चा हुई। बैठक में घर घर, गांव गांव झंडा लगाओ अभियान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी शोहरतगढ़ के प्रभारी उग्रसेन प्रताप सिंह ने कहा कि मिशन 2022 को फतह करने के लिए कार्यकर्ता आज ही से तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा कि बूथ और सेक्टर को मजबूत बनाने से ही पार्टी का आधार तैयार होता है।
श्री सिंह ने आगे कहां कि गांव-गांव में लोगों को जोड़कर समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया जाए, समाजवादी सरकार के लाभार्थियों से सम्पर्क भी स्थपित करने के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर घर-घर झंडा लगाने के अभियान को और तेज किया जाए
बैठक में सेक्टर प्रभारी राम सजीवन, मदन मोहन सिंह, बलराम चौरसिया, नरेश यादव, अनिरुद्ध कुमार यादव, किफ़ायतुल्लाह, रमेश मिश्रा, बदरे आलम कुरेशी, रामू यादव, उमाशंकर, जगदीश प्रसाद, मकबूल अहमद, निसार अहमद, संतोष सिंह, बजरंगी यादव, मोहम्मद रईस, सुनील कुमार यादव, अबुल कलाम आजाद, अब्दुल अजीज, देवमणि, शिवकरण दुबे, मो. अशफाक, मनीराम, अनिल कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, वकील खान, विशंभर सहानी, उमाशंकर उपाध्याय, सिकंदर यादव, मुक्तेश्वर यादव ने पार्टी के दिशा निर्देशों का पालन करने, घर-घर झण्डा लगाने का संकल्प लिया
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र तिवारी, खुर्शीद अहमद खान, मुकेश पांडेय, विष्णु उमर, रामू यादव, डब्लू सिंह, अबू बकर, मुनव्वर हुसैन, बदरे आलम कुरेशी, मानवेन्द्र सिंह, रामविलास शर्मा सहित तमाम समाजवादी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।