पाक आतंकियों की घुसपैठ को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट
इस सीमा से पकड़े जा चुके है याकूब मेनन, बबलू श्रीवास्तव व टुंडा जैसे आतंकी
नज़ीर मालिक
सिद्धार्थनगर। नेपाल के माध्यम से बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की अवैध घुसपैठ के इनपुट मिलने के बाद समूचे भारत-नेपाल बाॅर्डर पर कार्यरत सुरक्षा एजेसियों को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश- नेपाल सीमा की सतत निगरानी में लगे एसएसबी जवान भी बेहद गंभीरता से बॉर्डर की चौकसी में लग गए हैं। नेपाल से हर आने-जाने वाले लोगों और दो पहिया, चार पहिया वाहनों की गहन जांच के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है।
सीमावर्ती क्षेत्र से सटे गावों से होकर नो मेंस लैंड की ओर जाने वाली पगडंडियों पर एसएसबी की निगरानी सख्त कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि बिहार की तर्ज़ पर पाक आतंकी नेपल बॉर्डर के रास्ते यूपी में भी घुस कर किसी नापाक साज़िश को अंजाम दे सकते हैं। गौर तलब है कि बिहार राज्य पुलिस के हवाले से बताया गया है कि रावलपिंडी के हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन और बहावलपुर के मोहम्मद उस्मान नेपाली सीमा से बिहार में दाखिल हुए हैं। ऐसे में यूपी की सुरक्षा एजेंसियों का सोचना है कि पाक के टेररिस्ट ग्रुप यूपी को भी घुसपैठ का माध्यम बना कर देश में किसी नापाक हरकत को अंजाम दे सकते है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व से ही उत्तराखंड, बिहार की अपेक्षा उत्तर प्रदेश-नेपाल बॉर्डर काफी संवेदनशील रहा है। यूपी बॉर्डर के सिद्धार्थनगर (बढनी क्षेत्र) से सिख आतंकी भाग सिंह, अजमेर से पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा पाक समर्थित आतंकी संगठनों के याकूब मेनन, महराजगंज (बॉर्डर ) से अब्दुल करीम टुंडा ( बनबसा बॉर्डर) जैसे खूंखार आतंकी यूपी बॉर्डर पर ही पकड़े गए हैं। दाऊद गिरोह के कई सदस्य मसलन परवेज़ टांडा, राशिद पहलवान जैसे लोग इसी बार्डर पर इस पार या उस पर मारे जा चुके हैं। बबलू श्रीवास्तव जैसा अंतरराष्ट्रीय गैंगेस्टर सिद्धार्थनगर के बढनी से सटे कृष्णानगर (नेपाल) में अपना अड्डा तक बना चुके है।
आईएसआई का नेटवर्किंग चलाने वाले नेपाल स्थित पाक दूतावास के थर्ड सेक्रेटरी अरशद चीमा के सम्बंध कृष्णानगर तक बताया जाता था, सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि मुंबई में सीरियल हमला कर देश को दहलाने वाला अजमल कसाब भी नेपाह चुका है। इस लिहाज से यूपी-नेपाल बॉर्डर अन्य राज्यों से सटी नेपाल की सीमाओं से अधिक संवेदनशील मानी जाती है। ऐसे में नेपाल के माध्यम से तीन आतंकियों के घुसपैठ की खबर के बाद सीमा पर एलर्ट करना वक्त की ज़रूरत है।
एसएसबी और पुलिस कर रही संयुक्त जांच- सीओ
इस विषय में सीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि आतंकी घुसपैठ की आशंका को देखते हुए एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम पगडंडियों व मुख्य मार्ग पर जांच अभियान तेज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि बिना आधार कार्ड व पहचान पत्र दिखाएं किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। धनौरा एसएसबी चेक पोस्ट निरीक्षक दीपक त्रिपाठी ने कहा कि आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए पगडंडियों के रास्ते आने-जाने वाले बाइक सवार को रोककर तलाशी ली जा रही है। नेपाल सीमा से सटे सभी गांव के नागरिकों को संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस व एसएसबी को सूचित करने को कहा गया है।





