शहीद बुधई स्मारक गेट पर नगर अध्यक्ष ने किया वाटर एटीएम का उद्घघाटन
— जिले में स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम शहीद थे बुधई दलित
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय नगर पंचायत के अम्बेडकर नगर स्थित बुधई स्मारक पर गत दिवस वाटर एटीएम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष श्रीमती बबिता कसौधन द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान हियुवा के देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता ने उद्घाटन में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त करते कहा कि वाटर एटीएम से लोगों को शुद्ध पेय जल मिलेगा। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी कम ही लोगों को उपलब्ध हो पाता है, ऐसे में कम कीमत पर नगरवासियों को अच्छी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इस दौरान , सभासद प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, बाबूजी अंसारी , संजीव जैसवाल , नियाज़ अहमद,सभासद प्रतिनिधि अवधेश कुमार आर्य, सभासद राजकुमार गुप्ता, सभासद लाल जी गौड़, टैक्स कलेक्टर कमलेश कुमार गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर बीडी कसौधन, मलखान, धीरेन्द्र तिवारी,
संजय कसौधन, दुर्गेश तिवारी, दुर्गेश अग्रहरि,ज्ञान प्रकाश कश्यप, मनोज तिवारी, सोनू निगम, बनवारी गुप्ता, राम प्रसाद गुप्ता, उदयराज साहनी, रामदेव कसौधन, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, घनश्याम तिवारी आदि मौजूद रहे।
बताते चलें कि दलित वर्ग के शहीद बुधई 1930 के दशक में जिले में चल रहे स्वाधीनता संग्राम में पहले शहीद के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें उस वक्त चिल्हिया थने की पुलिस ने धोड़ों से बांध कर घसीटा और पीटा था। जिससे उनकी मौत हो गया थी।