लकड़ी माफिया के ठिकाने पर उपजिलाधिकारी ने मारा छापा, मिला लकड़ी का भंडार
आरिफ मकसूद
इटवा, सिद्धार्थनगर। वन विभाग की शह पर दशकों से लकड़ी की तस्करी कर रहे लकड़ी माफिया के ठिकाने पर प्रशासनिक टीम ने छापेमारी कर कई टन इमारती तथा प्रतिबंधित लकड़ी जब्त कर ली। छापेमारी से लकड़ी माफिया में हड़कंप मच गया। एसडीएम के आदेश पर लकड़ी माफिया की गोदाम को सीज कर दिया गया है।बरामद लकड़ी लाखों की बताई जाती है।
बताया जाता है कि तिर्लोकपुर थाना क्षेत्र में बिस्कोहर कस्बे के एक गोदाम में कई सालों से अवैध लड़की की बिक्री का काम किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानकर भी खामोश बने हुए थे। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम त्रिभवन कुमार ने बृहस्पतिवार को लकड़ी माफिया के गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी में लकड़ी माफिया तौफीक अहमद के गोदाम पर कई टन लकड़ी बरामद हुई। इन लकड़ियों को बेचने व इनके कटान से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। इस पर एसडीएम त्रिभवन कुमार ने मौके पर लकड़ी से भरी गोदाम को सीज करदिया है ।