छत के कुंडे से लटकती मिली लक्ष्मी की लाश, पति समेत ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा  

June 27, 2022 12:53 PM0 commentsViews: 731
Share news

नजीर मलिक

बिस्कोहर/कठेला। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के पिपरहवा गांव में रविवार सुबह संदिग्ध हाल में एक विवाहिता की मौत हो गई। उसकी लाश कमरे में छत के कुंडे के सहारे फंदे से लटकती पाई गई।  आरोप हैकि दहेज की बलिवेदी पर लक्ष्मी को असमय ही चढ़ना पड़ा। उसकी शादी अभी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। फिलहाल मृतक लक्ष्मी के भाई की तहरीर पर पुलिस द्रारा दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

मिश्रोलिया थाना क्षेत्र के गौरडीह गांव के टोला अहिरडीह निवासी मंगल यादव ने अपनी पुत्री लक्ष्मी (22) की शादी कुछ समय पहले कठेला समय माता थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैरिया खखरा के टोला पिपरहवा निवासी राम विलास यादव के साथ हुई थी। वर्ष २०२१ में वह गौना में अपने ससुराल पिपरहवा आई थी। रविवार सुबह कमरे में छत के कुंडे के सहारे फंदे से लटकता हुआ उसका शव मिला। देखते ही देखते यह जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो भीड़ एकत्र हो गई। इसी बीच मृतका के घरवालों को सूचना दी गई और वह भी मौके पर आ गए। मृतका के पति ने मामले की सूचना कठेला पुलिस को दी।

घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय मय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका लक्ष्मी के भाई शिव चरन यादव ने कठेला पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर मृतका के पति राम विलास, ससुर धुप्पन यादव, सास व ननद सीमा पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सौदागर राय ने बताया कि मृतका के भाई शिव चरन यादव ने तहरीर दिया है। ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

ससुरालियों का कहना हैकि उसकी बेटी को दहेज केलिए अक्सर प्रताड़िकिया जाता था, जिसकी जानकारी उन्हें मिलिती रहती थी। परन्तु कुछदिन बाद सब ठीक हो जाएगा, यह सोच कर वह बेटी को धीरज बंधाते हते थे। समाचारलिखे जाने तक पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज हत्या सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply