सपा ने कुशभौना गांंव में लगाया चौपाल, कृषि बिल को दी काले कानून की संज्ञा
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज छठवें दिन कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के कुशभवना बुजबुजवा गांव में किसान घेरा समाजवादी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सरकार को पूंजीपतियों के समर्थक की संज्ञा दी गई।
चौपाल कार्यक्रम में तमाम नेताओं का कहना था कि भाजपा सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है। भाजपा सरकार किसानों को देश के पूजीपतियों के हाथों गुलाम बनाना चाहती है। वह झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह कर रही है। पूर्व विधायक विजय पासवान ने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए किसान व जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने आवाहन किया।
चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव चंद्र मणि यादव, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार यादव, युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चंद्रजीत जयसवाल, चंद्रजीत यादव, कलाम सिद्दीकी, राकेश यादव, दिनेश यादव, रामहित यादव, बाबूराम यादव, राम हरक निषाद, राजकिशोर निषाद, राम हरक शर्मा, रामराज मिश्रा, बृजेश मिश्रा, चीनी यादव, इंद्रमणि यादव, आर यस वर्मा, सोटा बाबा आदि शामिल रहे।