सपा नेता चिनकू यादव समेत एक दर्जन पर मुकदमा, विपक्षी दलों को दबा रही पुलिस?
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एव सपा नेता राम कुमार उर्फ चिनकू यादव व उनके १२ समर्थकों पर चुनाव अचार संहिता तोड़ने के आरोप में मुकदमा कायम किया गया है। जिले में विपक्षी नेताओं पर मुकदमा कायम होने से पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। आम धारण है कि पुलिस जिन अधारों पर विपक्ष पर मुकदमा कायम कर रही है, सत्ता पक्ष के उन्हीं आधारों को नजरअंदाज कर रही है।
पथरा थानाध्यक्ष रामादर्श आर्य के मुताबिक सपा नेता चिनकू यादव त दिवस उनके थाना क्षेत्र के पेंदा गांव में पार्टी के झंडे लगे वाहनों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे।जो आचार संतहिता का सरसर उल्लंधन है।जानकारी मिलनते ही वे मौके पर पहुंच गये तथा मौके पर चिनकू यादव व उनके 12 संहित का उल्लंघन करते पाये गये। इसक बाद विनकू यादव समेत पल्टूराम यादव, गनी मोहम्मद, संदीप यादव, मुश्ताक, अब्दुल बकर, कजीमुल्लाह, अब्दुल रब, बजरंगी यादव, कपिल यादव, बबलू यादव, ओम प्रकाश एवं अजय पाठक के खिलाफ चुनाव आचार संहिता तोड़ने के मामले में मुकदमा कायम कर लिया।
याद रहे कि इससे पूर्व कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद मुहम्मद मुकीम व उनके समर्थकों के खिलाफ इटवा में मुकदमा कायम किया जा चुका है। इस बारे में पूर्व सांसद का कहना है कि भाजपा के नेता भीड़ जुटा रहे हैं, उत्सव आयोजित कर रहे हैं। वाहनों के कफिले के साथ चल रहे हैं, मगर वही पुलिस उनकी तरफ से आंखें मूंदे हुए है। जनता भी क्षे़त्र में इस प्रकार की चर्चाओं में खूब भाग ले रही है।