चिल्लूपार के विकास के लिए साशन से मिले सात करोड़ की सवीकृत- विनय शंकर तिवारी

June 10, 2019 6:45 PM0 commentsViews: 444
Share news

अजीत सिंह

गोरखपुर। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए साशन द्वारा सात कारेड़ रूपये स्वीकृत किया गया है। जिससे विधान सभा क्षेत्र में नाला निर्माण सहित कई जरूरी सड़कों पर मरम्मत व निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ हो जायेगा। इस जानकारी से चिल्लूपार विधान सभा क्षेत्र की जनता में उत्साह का माहौल व्याप्त है।

यह जाकारी चिल्लूपार के विधायक पं. विनय शंकर तिवारी ने अपने कैम्प कार्यालय बड़हलगंज में पत्रकार वार्ता में दी। विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि चिल्लूपार के समस्त विकास के लिए 7 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी हुई है। जिसमे प्रमुख रूप से तरैना नाला की खुदाई कर गहरा करना है जो बैरिया खास राप्ती नदी के टत से 20 किलोमीटर की लंबाई तरैना नाला को गहरा करना। इसमे 1 करोड़ 38 लाख 70 हजार रुपये की लागत से कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है।

पूर्वांचल विकास निधि राज्यांश से दो महत्वपूर्ण सड़क 2 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही है। पूर्वांचल विकास निधि जिलांस से 2 महत्व पूर्ण सड़क जिसकी लागत 65 लाख रुपये है शुरू हो रही है। बेलसड़ा मामखोर मार्ग पर बेलसड़ा के पास तरैना नाला पर 1 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से कार्य प्रारंभ है। विधायक निधि से 26 संपर्क मार्गों का कार्य निर्माणाधीन है। 27 मार्गों का कार्य स्वीकृति हो चुका है।

Leave a Reply