टाउन के बड़े किराना व्यवसाई के गोदाम से हुई निरंतर चोरियों का खुलासा, छह गिरफ्तार कर जेल भेजे गये
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। मुकामी पुलिस ने टाउन के एक व्यवसाई के गोदाम में हो रही लगाातार चोरी का खुलासा करते हुए 6 कथित चारों को गिरफ्तार कर जेल भज दिया है। पुलिस ने उनके पास से भारी तादाद में चोरी किये गये सामानों को भी बरामद करने में सफलता प्रप्त की है। सभी अभियुक्त जेल भेज दिये गये हैं।
बताते हैं कि शोहरतगढ़ कस्बा स्थित एक बड़े किराना व्यवसाई के गोदाम से महीनों से चोरी हो रही थी। जिसकी जानकारी व्यवसाई को बुधवार को हुई। व्यवसाई ने गोदाम से हुई चोरी के मामले को लेकर स्थानीय थाने पर लिखित सूचना दर्ज कराई। जिस पर थानाध्यक्ष रामअशीष यादव ने हमराहियों के साथ चोरों की खोजबीन चालू कर दिया।
अन्ततः मुखबिर की सूचना पर 6 लोग गिरफ्तार किये गये। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किये गये कोहिनूर सरसो तेल 02 लीटर का 66 डिब्बा, राधे कोल्हू 01 लीटर का 163 बोतल, राधे कोल्हू 500 मि0ली0 का 536 बोतल बरामद कर लिया।
पकड़े गये चोरों के नाम शंकर गौड़ , सन्तोष चौधरी , गांधीनगर थाना शोहरतगढ़ , दीपक प्रानपुर थाना डुमरियागंज, सोनू गौतम , विशाल हरिजन,आदित्य हरिजन उर्फ मोनू निवासी गड़ाकुल थाना शोहरतगढ तथा दिलीप सैनी निवासी बैदौली थाना शोहरतगढ का बताया जाता है।
इन सभी को धारा 380/411/188/269/270 भा0द0वि0 व 03 महामारी अधिनियम व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में पंजीकृत न्यायालय भेजा गया है।पुलिस टीम में उ.नि. विक्रम अजीत राय प्रभारी चौकी खुनुवा, हे.का. राजू, का. अखण्ड प्रताप शर्मा, रमाशंकर यादव, सन्तोष यादव शामिरहे।