चुनाव को लेकर मारपीट में दर्जन भर घायल, तीन की हालत गंभीर, आठ हवालात में

December 2, 2015 3:52 PM0 commentsViews: 222
Share news

हमीद खान

maarpeet

सि़द्धार्थनगरः इटवा थाना अर्न्तगत ग्राम भुतहवा में दो पक्षों में जम कर मार पीट हुई, जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। घटना का कारण चुनावी रंजिश बतायी गई है। इस सिलसिले में आठ लोग हिरासत में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मेंहदानी के कुछ लोग भुतहवा होते हुए  साप्ताहिक बाजार इटवा जा रहे थे। बिशुनपुर के प्रधान पद के उम्मीदवार अब्दुल खालिक के सपोर्टर रउफ अहमद और उनके भाई सउद अहमद घात लगाए हुऐ थे।

इसी दौरान सडक से गुजर रहे ग्राम मेंहदानी के बुधराम, पया और कन्हैया लाल को रास्ते में दबोच कर खूब मारा पीटा। तीनों को काफी चोटें आयी हैं।इस के अलावा भी कई लोगों को मारा पीटा गया है।

बताते चलें की भुतहवा, मेंहदानी, धवरहरा और बिशुनपुर चारों गांवों की एक ग्राम पंचायत है। चारों गांवों में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे, जिस में तीन काफी मजबूत थे। दूसरे चरण में मंगलवार को डाले गये वोट में अब्दुल मालिक की स्थिति कुछ गडबड़ दिखी, जिसकी वजह से उसके समर्थक बौखलाये हुए थे। जो आज मार पीट में बदल गयी।

इस बारे में थाना अध्यक्ष इटवा संजय पांडे का कहना है की 8 लोगों को पकड़ कर पुलिस ने लाकअप में डाल रखा है। कानून के साथ खेलवाड करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Leave a Reply