मुख्यमंत्री योगी ने किया सिद्धार्थनगर महोत्सव का दिव्य शुभारम्भ, दिया 229 परियोजनाओ पर 1052 करोड़ की सौगात 

January 28, 2026 10:54 PM0 commentsViews: 254
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर महोत्सव- 2026 के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मैत्री का सन्देश देने वाले महात्मा गौतम बुद्ध की पावन धरा को नमन करते हुए जनपद वासियों एवं जन प्रतिनिधियों को बधाई दिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की आकस्मिक मृत्यु पर उनको श्रद्धांजलि दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनपद राजकुमार सिद्धार्थ के नाम पर सिद्धार्थनगर बना है कपिलवस्तु उनकी राजधानी थी। इसके पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक/शिक्षिकाओ द्वारा स्वागत गीत, शिवपति इन्टर कालेज की छात्राओ द्वारा कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया गया। नेता प्रतिपक्ष/विधाायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और जनपद में उद्योग स्थापित कर लोगो को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाये जाने का अग्रह किया।

सिद्धार्थनगर महोत्सव का फीता काटकर शुभारम्भ करते सीएम योगी, सांसद पाल, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर

योगी ने कहा कि शक्ति शत्रुओ के हाथ में आयेगा तो विनाश होगा और देवताओं के हाथ में आयेगा तो उत्थान होगा। यही कार्य डबल इंजन की सरकार में हो रहा है। उन्होंने  1052 करोड़ की 229 परियोजनाओ का उद्घाटन शिलान्याश किया। कहा की बिना किसी भेदभाव के 25 करोड़ की जनता को परिवार मानकर उनके विकास के लिए बजट उपलब्ध कराया जाता है। मानव जीवन मिला है, एक दूसरे के साथ मिलकर रहे तथा एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे। जनपद के लोगो के इलाज के लिए मडिकल कालेज का निर्माण, नर्सिंग कालेज का संचालन के बाद मेडिकल छात्रावास व आडीटोरियम निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है। हर पात्र गरीब व्यक्ति को आवास, राशन, आयुष्मान कार्ड, का लाभ मिल रहा है।

मनरेगा रोजगार १०० दिन से 125 दिन हुआ। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से मछली उत्पादन को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। महोत्सव के आयोजन से पहले स्थानीय कलाकारेां की प्रतिस्पर्धा, ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खण्ड एवं तहसील स्तर पर आयोजित हो। अच्छे कलाकारों को जनपद स्तर पर प्रतिभाग कराकर उनको सम्मानित किया जाये। सड़क पुल, सिंचाई, मेडिकल छात्रावास व अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। किसानों द्वारा दो फसल के बाद तीसरे फसल का उत्पादन किया जा रहा है। उपद्रव से उत्सव की ओर यह प्रदेश अग्रसारित है। उसको बनाये रखना है। मुख्यमंत्री द्वारा सिद्धार्थनगर महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति को हृदय से बधाई दी। सीएम ने गर्भवती महिलाओ की गोद भराइ और नवजात शिशुओ का अन्न प्राशन भी कराया।

सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने सिद्धार्थनगर महोत्सव में आने के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। सांसद ने कहा कि बारिश होने के बाद भी मुख्यमंत्री जी महोत्सव में उपस्थित हुए इसके लिए आभार, 2017 से पहले जनपद की पहचान बाढ़ से थी उसके बाद जनपद की पहचान काला नमक चावल और हाइवे से हो रही है। प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री है जो एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से पहचान दिलाने का काम किया है।

उद्घाटन के बाद मंच पर सीएम के साथ जिले वरिष्ठ नेतागण

 

विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 के उद्घाटन के अवसर पर समय देने के लिए स्वागत किया। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में मेडिकल कालेज की स्थापना, कालानमक चावल को ओडीओपी में शामिल करने के लिए आभार प्रकट किया और एक सेतु साहित 2 किलोमीटर का बाईपास निर्माण की मांग किया। मुख्यमंत्री को जनप्रतिनिधिगण द्वारा भगवान श्रीराम का मन्दिर तथा आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक संजीव त्यागी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. द्वारा भगवान गौतम बुद्ध का प्रतीकात्मक अस्थि कलश भेट किया गया।

इस अवसर पर मंत्री श्रम सेवायोजन एवं समन्वय प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, सदस्य विधान परिषद ध्रुव कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, पूर्व विधायक इटवा डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आयुक्त बस्ती मण्डल अखिलेश सिंह तथा पुलिस महानिरीक्षक संजीव त्यागी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक विक्रम सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, उपाध्यक्ष गौसेवा आयोग महेश शुक्ला, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन., पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply