खुशी के मौके पर उपहार में पौधा दें, पर्यवारण सुरक्षा सबकी नैतिक जिम्मेदारी – अरविंद सिंह
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में प्राचार्य अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थियों के सहयोग से कॉलेज परिसर में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया।जिसमं कालेज के छात्रों ने परिसर में भिति भिति के दर्जनों पौधे रोपे। मौके पर प्राचार्य ने अरविंद सिंह ने छात्रों के बीच पर्यावरण सुंतुलन में वृक्षों के योगदान पर प्रकाश भी डाला।
प्रचार्य अरविंदसिंह ने छात्रों से कहा की किसी बच्चे को जन्मदिन या किसी खुशी के मौके उन्हें एक पौधा प्रदान कर तथा उसके रोपण की प्रेरणा देकर खुशी बांटना चाहिये। जीवन में हमें जरूर एक पेड़ लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को रक्षा करता है। अपनी आयु बढ़ाने के लिए सभी को एक वृक्ष जरूर लगाना चाहये।
इस मौके पर कॉलेज के प्रो.धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, समसीरुल इस्लाम, राजू मिश्रा, रत्नेश सोनी के साथ छात्र नेता मोहम्मद शहज़ाद सिद्दीकी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।