दुफेड़ियाँ गांव में लेखपाल एवं ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्राम समाज की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा
आरिफ मकसूद
इटवा , सिद्धार्थ नगर । प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को इटवा तहसील के ग्राम दुफेड़ियाँ में हल्का लेखपाल और ग्राम प्रधान मिलकर सरकार के इस योजना का पतीला लगा रहें हैं । ग्राम समाज के अधिकांश जमीनों पर गांव के भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है । ग्रामवासियों ने उच्च अधिकारीयों से शिकायत की है कि हल्का लेखपाल और ग्राम प्रधान मिलकर भूमाफियाओं को संरक्षण देते हैं , जिससे पिछली १ वर्ष से अवैध कब्जाधारियों की कतार लगी हुई है। ग्रामवासियों की मानें तो ग्राम प्रधान अमिरुल्लाह एंव हल्का लेखपाल सांठगांठ कर मोटी रकम लेकर ग्राम समाज की जमीन को कब्जा कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।
ग्राम प्रधान व हल्का लेखपाल की मिलीभगत से गांव के बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से भूमाफियाओं का कब्जा है। प्रधान अपने चहेतों को धड़ल्ले से सरकारी जमीनों पर आये दिन कब्जा करवाते हैं । और हल्का लेखपाल को मिलाकर अच्छी रकम ऐठते हैं । जिससे अवैध कब्जा धारियों के हौसले बुलंद हैं। गांव में कई हैक्टेयर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है। वर्षों से कब्जा करके बैठे अवैध कब्जाधारीयों के खिलाफ गांव निवासी अजीजुद्दीन ने आरटीआई के माध्यम से कुछ नामों का उजागर किया है पर ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल इन अवैध कब्जाधारियों को बचाने में जुटे हुयें हैं।