मील का पत्थर साबित होगी भारत बचाओ महारैली- डा. चन्द्रेश उपाध्याय
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सरकारी नीतियों के विरोध में आगामी 14 दिसमबर को होने जा रहे भारत बचाओ महारैली में पूर्वांचल के सिद्धार्थनगर से शिरकत करेगी। दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में जय सिद्धार्थनगर का झंडा बुलंद होगा। निश्चित तौर पर भारत बचाओ रैली देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए जिले के कंग्रेसियों ने प्रचार प्रसार के माध्यम से दिन रात एक कर दिया है।
उक्त बातें कंग्रेस नेता व जिले के वरिष्ठ हडडी रोग विशेषज्ञ डा. चंद्रेश उपाध्याय ने कही। इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान आश्वस्त किया कि पिछले पखवारे से पूरे जिले में हो रहे वॉल पेंटिंग बट रहे पंपलेट, लग रहे पोस्टर एवं होल्डिंग, और नुक्कड़ सभाओं के अपार सफलता ने यह साबित कर दिया है कि आगामी 14 दिसंबर को रामलीला ग्राउंड में सर्वाधिक भीड़ पूर्वांचल से सिद्धार्थनगर की होगी।
जिसके सफलता के लिए अब तक दो लग्जरी बसों को बुक कर लिया गया है। कुछ लोगों ने ट्रेन से अपना टिकट आरक्षित करवा लिया है। नुक्कड़ सभाओं का दौर अभी जारी है। इसके फलस्वरूप कल 3:00 बजे दिन में विशाल नुक्कड़ सभा लोटन ब्लॉक के ठोठरी बाजार में सुनिश्चित की गई है, मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि यह भारत बचाओ रैली मील का पत्थर साबित होगा और सत्तारूढ़ पार्टियों की नींव हिलाने का काम करेगी।