युवाओं में कांग्रेस के प्रति आकर्षण पैदा करने वाले डॉ. अरविन्द शुक्ला बने शोहरतगढ़ की उम्मीद
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के युवाओ में कांग्रेस के प्रति आकर्षण पैदा हुआ है। इस विधानसभा क्षेत्र में युवक कांग्रेस व युवा ब्राम्हण नेता डा. अरविंद शुक्ल ने यह करनामा किया है। क्षेत्र में डा. अरविन्द शुक्ला अपनी “जवाब दो” पदयात्रा के तहत कार्यक्रम को लेकर लगातार बने हुए हैं। आज उन्होंने “डोहरिया” में कार्यक्रम किया।
शोहरतगढ़ सहित पूरे जिले के युवाओं को जिस प्रकार उन्होंने कांग्रेस द्वारा देश के प्रति किये कार्यों और नीतियों से अवगत करवाया, साथ ही मजबूती से लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत की। उन्होंने हर मंच पर मजबूत तरीके से न सिर्फ अपनी बातें रखीं है बल्कि वर्तमान सरकार की जातिवादी और साम्प्रदायिक राजनीति पर भी लगातार प्रहार किया है और जनता से सीधा संवाद किया है।
विधानसभा की लगभग सभी न्याय पंचायतों में उनकी सभाएं हो चुकी हैं और आम जनता और किसानों से उनका आत्मीय जुड़ाव चर्चा का विषय है बना हुआ है। युवाओं और जिज्ञासु मतदाताओं से सोशल मीडिया पर उनका सीधा संवाद भी उनकी बड़ी खासियत रही है। शोहरतगढ़ जैसी विधानसभा में जातीय और धार्मिक बंधनों को तोड़कर जिस प्रकार वो सभी वर्गों और समाज से जुड़ रहे हैं ये चर्चा आम है कि वो सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। युवा कांग्रेस द्वारा उनके नेतृत्व में कोविड काल में आक्सीजन और दवाओं की व्यवस्थाओं तथा युवा कांग्रेस का जिले में विस्तार उनको संगठनात्मक तौर पर मजबूत बनाता है।