Beakinng News- 4 और केस मिलने से सिद्धार्थनगर में कोरोना के मरीजों की तादाद 28 हुई

May 13, 2020 3:00 PM0 commentsViews: 1632
Share news

— लगातार नये रोगियों के मिलने से सिद्धार्थनगर में भी हालात बेकाबू होने की आशंका

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  बुधवार को सिद्धार्थनगर में कोरोना के चार नये मरीजों की पहिचान हुई है। इसके साथ्र सहां कोरोना के रोगियों की तादाद बढ़ कर 28 हो गई है।  चीफ मेडिकल आफिसर डा. सीमा राय ने खबर की पुष्टि की है। पिछले एक सप्ताह में मरीजों की बढ़ती संख्या देख कर इसके खतरे के भयावह होने की आशंका खड़ी हो गई है।

सीएमओ डा. सीमा राय के मुताबिक चारों मरीजों में दो बांसी के डिड़ई क्षेत्र में पाये गये हैं तथा दो शोहरतगढ़ तसील के चौधरी ग्रामोद्य स्कूल बुढ़नइया के कोरंटाइन सेंटर में पाये गये हैं। यह सभी बाहर के प्रांतों से पलायन कर आये थे। चारों मरीजों को बर्डपुर स्थित हास्पीटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डा. सीमा राय ने लोगों से शोसल डिस्टेंस बनाने तथा भीड़ भाड़ से दूर रहने की अपील की है। डा.राय के मुताबिक इस राग से बचाव का तरीको एक दूसेसे दूरी बनाना ही है।

बता दें कि जिले में इससे पूर्व करोना मरीजों की तदाद कल मंगलवार तक 24 थी, जो बुधवार को बढ़ कर 28 हो गई। इस बारे में जानकारों को कहना है कि महानगरों से लोगों की लगातार  वापसी तथा एक दूसरे से शरीरिक दूरी न बनाने के कारण जिले में यह रोग अब व्यापक रूप लेता नजर आ रहा है। ऊपर से दुकानों पर मास्कों की कमी भी बनी हुई है।

जागरमक लोगों को आमतौर से कहना है कि इसे समय से न रोका गया तो हालात खराब हो सकते हैं। इस मामले में ग्रामों में बनाई गई निगरानी समितियां निकम्मी साबित हुई हैं। राजनीतिक कारणों से अगर प्रधान करंटाइन में गये लोगों को बाहर घूमने से रोकते हैं तो जल्द होने वाले चुनाव में इसका असर पड़ सकता है। इसलिए होम कोरंटाइन की अवधारणा फेल होती नजर आ रही है।

 

 

Leave a Reply