नर की सेवा ही नारायण की सबसे बड़ी सेवा व राष्ट्रधर्म – शिवशक्ति शर्मा
निजाम अंसारी
शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर । गरीबों मजदूरों की इस लाकडाउन में बेरोजगारी बढ़ने के कारण उन्हें खाने के लाले पड़ गए हैं।ऐसी स्थिति में एबीवीपी के पूर्व प्रदेश सहमंत्री एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा सहायता के लिए आगे आए और उन्होंने गरीबों को दिल खेल कर तदद दी।
बताया जाता है कि शिवशक्ति शर्मा निरन्तर अपनी टीम के द्वारा शोहरतगढ तहसील के अर्न्तगत डुसुरी बुर्जुर्ग, बरगदही, कपिया ग्रान्ट, महादेवा, बेलवा,मुर्डिली, नवडिहवा, टेकरान, पकडी गांवों में जाकर राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस समय समाज में जरूरतमंद, असहायों एवं गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है। नर की सेवा करेगें तो नारायण की सेवा हो जायेगी। तथा ऐसी परिस्थिति में हम सभी को आगे आना चाहिए तथा जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए।हमारे साथ समाज सेवी दुर्गेश वर्मा व युवा नेता विरेन्द्र मोदनवाल मौजूद रहें ।