कोरोना पीड़ितों की मदद पर सराहना के बजाए कांग्रेसियों का उत्पीड़न कर रही सरकार: डा. अरविन्द

May 16, 2021 12:04 PM0 commentsViews: 221
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। आज कोरोना वायरस के दूसरे चरण के बहुत ही गंभीर संक्रमण कर काल में प्रदेश और देश की सरकारों ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। देश की राजनीति में युवा कांग्रेस एक मात्र युवा राजनैतिक संगठन है जो कि मरीजों की सेवा तन, मन और ऑक्सीजन के साथ दवाओं की उपलब्धता करवाने के साथ महीनों से लगा है और सरकार इसकी सराहना के बजाए नेताओं की गिरफ्तारी व जांच में लगी है।

उक्त बातें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. अरविन्द शुक्ला ने एक प्रेस मीट में कहीं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का लॉक डाउन हो या फिर कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन और दवाओं की कमी से जूझती जनपद और देश की जनता युवा कांग्रेस लगातार श्री राहुल गाँधी, प्रियंका जी, श्रीनिवास जी और कनिष्क पांडेय सहित जिले मे लोगों की सेवा में लगी रही है, जो अब तक जारी है।इसमें जरूरतमंदों की ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता का प्रयास, अपने पास से आक्सीजन कंसेंट्रेटर की उपलब्धता, दवाओं को घरों तक पहुंचाना, सही दवाओं की सूचना शामिल है।

चूंकि इस बार सरकार की लापरवाही से संक्रमण गांवों तक पहुँच गया है और वहां जागरूकता का अभाव होने के कमी से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसे रोकने के लिए युवा कांग्रेस सिद्धार्थनगर  जागरूकता अभियान भी इसी सप्ताह शुरू करने जा रही है। लेकिन सरकार से यह भी सहन नहीं हो रहा है। वह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास जी को पकड़ कर यह पूंछ रही है कि मदद के लिए उनके पास पैसा कहां से आया? इस प्रकार की हरकत केवल संवेदनहीन सरकार ही कर सकती है। लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है।

डा. शुक्ल ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले में अभी तक शोहरतगढ़, इटवा, डुमरियागंज सहित कपिलवस्तु विधासभा सभी क्षेत्रों में अपनी सामर्थ्य भर राहत कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने सम्पन्नजनों से भी अपील की है कि इस कठिन दौर में उनसे भी जे मदद हो सके गरीब जनता को जरूर दें। क्याकि इस सिस्टम में कुछ होने वाला नहीं है।

 

 

Leave a Reply