महाराजगंज में कोरोना के तीन और मरीज मिले, कुल तादाद हुई 67, जिसमें 36 मामले एक्टिव

June 4, 2020 2:43 PM0 commentsViews: 201
Share news

शिव श्रीवास्तव

महराजगंज। जिले में पिछले 36 घंटों में कोरोना के तीन और मामले सामने आये है, जिनमें 2 मामले कल व एक की आज पहिचान हुर्अ है। इस प्रकार महाराजगंज में कोरोना मामलों की संख्या 67 हो गई है, जिनमें एक्टिव केस 39 हैं। शेष की रिकवरी हो चुकी है।

जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत  29 मई को प्रेषित किये गये नमूनों की जांच प्राप्त हो गई है , जिसके अनुसार  2 नमूने   पॉजिटिव पाए गए हैं,  जो  महाराष्ट्र से आए हुए हैं और चकरवा  टोला धानी  के रहने वाले हैं। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना  मामलों की संख्या 39 हो गई है तथा  कुल कुरौना मामले 66 हो गए है ।

जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने  4 जून को बताया कि  कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत  31 मई को प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच प्राप्त हो गई है , जिसके अनुसार  1 नमूना   पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति  दिल्ली  से आया था, जो अपने घर परास खाण, फरेन्दा  नहीं गया था।जिसे इलाज हेतु कोविड अस्पताल पुरैना में भेजा गया है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना  मामलों की संख्या 36 हो गई है तथा  कुल कोरोना  मामले 67 हो गए है ।

Leave a Reply