नगर पालिका अध्यक्ष गुडडू खान ने किया कोरोना गीत वाले कैसेट का उद्घाटन
शिव श्रीवास्तव
बृजमनगंज, मराजगंज। करोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए सफाई कर्मी, नर्स एवं डॉक्टर, पुलिसकर्मी व पत्रकारों के निरंतर इस लड़ाई में सबसे आगे खड़े होकर अपने जीवन की प्रवाह किए बिना करोना महामारी की लड़ाई में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहे इन योद्धाओं के हौसले को बुलंद करने के लिए एक गीत की रचना हुई है। कैसेट का टाइटल ‘चलो उठा ले हथियार’ जिसको लाइम लाइट प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर नौतनवा के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गुड्डू खान के निर्देश पर लाइम लाइट बैनर तले इस गीत को लिखने, धुन देने और स्वर देने का कार्य लाइम लाइट प्रोडक्शन के डायरेक्टर डेनियल जोशुआ ने किया।
इस गीत को सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग एवँ वीडियो एडिटिंग भी ‘वर्क फार होम’ सिस्टम से किया गया है जिसमें ऑडियो रिकॉर्डिंग सोनौली में, वीडियो एडिटिंग लखनऊ में और मिक्सिंग मेरठ मे अलग अलग लोगों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया है। गीत का विमोचन करते हुए नगर पालिका नौतनवा के अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया की हम लाइम लाइट परिवार द्वारा निर्मित इस गीत के माध्यम से करोना से लड़ने वाले वीर योद्धाओं के हौसले को बुलंद करने के साथ साथ लोगों में क्रोना महामारी से अपने को सुरक्षित कैसे रखें इसके उपाय व दुष्प्रभाव दोनों का वर्णन बताया गया है। गीत बनाने का मकसद सिर्फ लोगों को सजग करना है जिससे कोरोना महामारी के विस्तार को कम किया जा सके।
इस जागरुकता गीत के द्वारा सभी से की गई अपील मे महराजगंज लोक सभा के सांसद पंकज चौधरी, नौतनवां विधान सभा के विधायक अमन मणि त्रिपाठी, महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, SSB उप सेना नायक जीतलाल, उप जिलाधिकारी नौतनवां जसधीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां, पूर्व अध्यक्षा नौतनवां श्रीमती नायला खान, बेथल चिल्ड्रेन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती एलिजाबेथ भगत, लाइमलाइट परिवार से राजेश बॉयड, अभिषेक जोशुआ, माइकल जोशुआ, जॉनसन जोशुआ के साथ मीडिया कर्मियों, मेडिकल टीम सहित सफाई कर्मियों ने वीडियो फुटेज मे अपना सहयोग देकर इस गीत के श्रोताओं एवं दर्शकों से उन नियमों का पालन करने का निवेदन किया गया है जो सरकार द्वारा जनहित मे जारी किए गए हैं।