COVID-19 ने विश्व के 190 से भी ज्यादा देशों को अपनी चपेट में लिया है- विशाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कोरोना महामारी से आज भारत के लगभग 1000 से भी ज्यादा नागरिक ईश्वर स्वरूप चिकित्सकों के संरक्षण में इस रोग से संघर्ष कर रहे हैं। चिकित्सकों ने 80 से ज्यादा लोगो के उपचार फलस्वरूप सफलता की दिशा को भी दिखाया है। आज हम ऐसी स्थिति में है जहाँ धैर्य की अत्यंत आवश्यकता है।
उक्त बातें शिक्षक विशाल श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने बताया कि आज हम सभी नागरिक ऐसी रेस में हैं जहां घर में रहकर जीत हासिल करनी है। हमे अपने देश पर गर्व है। ऐसे मुश्किल समय मे हमें ऐसे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मिले हैं जो परिवार के मुखिया की भांति देश को संभाले हुए हैं।
जिनके द्वारा राहत के लिए दिए गए उज्जवला योजना सिलेंडर, बृद्धा पेंशन, जनधन खाते में उपयुक्त राशि, कर्ज राशि मे 3 माह तक राहत आदि ऐसे फैसले सराहनीय हैं। सभी नागरिकों से निवेदन है कि स्वयं व परिवार को घर मे रहते हुए दुसरो को भी घर मे रहने की प्रेरणा दें ताकि कोरोनो को हराने के क्रम में घोषित लॉक डाउन सफल हो।