कोरोना वायरस से बचाव हेतु राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन का जागरूकता अभियान
परवेज अहमद
शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर। राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शोहरतगढ़ के नगरवासियों व छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के प्रति शिवपति इंटर कॉलेज गेट के सामने खड़े होकर व प्रमुख होटल,दूकानों,पर जाकर वहां बैठे लोगों को हाथों में पंपलेट दिखाकर जागरूक किया, और बचाव व रोकथाम संबंधित पम्पलेट लोंगो को वितरित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन के सयोंजक वक़ार मोइज़ खां ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रवादी सामाजिक संगठन सयोंजक वक़ार मोइज़ खां ने बताया कि कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें। खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें। जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ करीबी संपर्क बनाने से बचें।
राष्ट्रवादी सामाजिक कार्यकर्ता परवेज आलम अंसारी ने बताया कि कॅरोना वायरस को फैलने से रोकना स्वास्थ अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है, हालांकि चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है । इसे दुनिया भर में कॅरोना वायरस के केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यू0एच0ओ0 ने कॅरोना वायरस को अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया । जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता छात्र नेता शहज़ाद सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मीट व अंडों को खाने से पहले अच्छे से पकाएं।
जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों के साथ असुरक्षित संपर्क न बनाएं। भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं, खास तौर पर चीन से सफर कर लौटे व्यक्ति से दूर रहें। सब्जी और फलों को खाने से पहले अच्छी तरह धोएं। जिन देशों या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है, वहां यात्रा करने से बचें। सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक यातायात के साधनों में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सयोंजक वक़ार मोइज़ खां,अरमान अंसारी,छात्र नेता शहज़ाद सिद्दीकी, आदित्य सिंह,परवेज आलम अंसारी, जमील अहमद प्रदीप भास्कर, युवा नेता नीलेश चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंदन पांडे, सपा छात्रसभा विष्णु कुमार उमर, छात्र नेता राघवेंद्र पुरी, भाजपा युवा मोर्चा राहुल गुप्ता, सरवन चौरसिया, दुर्गेश कुमार, अमन अंसारी, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक व संगठन के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।