कार्डधारक बोले! साहब कोटेदार कर रहा मनमानी
एम.आरिफ
इटवा। सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील के ग्राम पंचायत कठेला जनूबी के ग्रामीणों ने कोटेदार पर सरकारी खघान्न व तेल अनियमितता का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस पर शिकायती पत्र देकर कारवाई की मांग की है ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार प्रत्येक माह खघान्न एवं मिट्टी का तेल बेच देता है।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर कोटेदार एवं प्रधान अपने सम्पर्क मे आने वाले कुछ ही लोगों को खाद्यान्न देते हैं। इससे अधिकांश कार्ड धारक वंचित रह जाते हैं।
ग्रामीणो का कहना है कि उनके यहां की दुकान कोटेदार गुरु प्रसाद के यहां अटैच किया गया था, उसने इस माह का खाद्यान्न सस्पेंड कोटेदार रमेशवर दूबे की दुकान पर रख कर रातों रात बेच दिया गया।
लोगों का कहना है कि इस बावत कोटेदार से पूछने पर आग बबूला हो जाता है तथा तरह तरह की धमकी देते हुए मार पीट करने के लिए तैयार हो जाता है।
इस संबंध मे इटवा उपजिलाधिकारी जूबेर बेग ने कहा है कि शिकायत मिली है जाच कर कारवाई की जाएगी।