प्रशासन के दबाव में एमिम का विरोध मार्च निरस्त, एएसपी और एडीएम ने किया कैम्प, लिया ज्ञापन
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। प्रशसन ने शोहरतगढ़ कस्बे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम प्रदर्शन की अनुमत नहीं दी। जिसे लेकर उनके समर्थकों में रोष है। उनके समर्थकों ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया देकर रोष जताया है।इस मौके पर जिले के एएसपी एडीम आदि वरिष्ठ अधिकारी भी शहर में मौजूद रहे।
हमारे प्रतिनिधि के अनुसार सीएए के खिलाफ पूरे देश धरना प्रदर्शन का दौर चल रहा है। जिसे लेकर सिद्धार्थ नगर जनपद हाई अलर्ट पर है। चूंकि कस्बा शोहरतगढ पहले से ही अति संवेदनशील श्रेणी में आता है। इस लिए शांति व्यवस्था के मद्देनजर जनपद के उच्चधिकारियों की खास नजर शोहरतगढ कस्बा पर बनी रहती है।
इसे को ध्यान में रखते हुए जहां एसपी ने जामा मस्जिद के इमाम से नमाज में देश प्रदेश में हर जगह अमन चैन के लिए दुआ की अपील की, वहीं शोहरतगढ जामा मस्जिद पहुंच कर अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी थानाध्यक्ष ने मुसलमानों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने की अपील की है। शांति व्यवस्था के मद्दे नजर तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने कस्बे में मार्च किया । एमिम द्वारा शुक्रवार को शांति पूर्वक विरोध और ज्ञापन के कार्यक्रम को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
जिस पर एमिम नेता इज़हार हुसैन ने कहा कि हमारा शांतिपूर्वक विरोध और ज्ञापन देने का था जिससे हम सरकार तक अपनी आवाज पहुँचना चाहते थे हम उन्हें बताना चाहते हैं। जिस नागरिक ने देश को ग़ुलामी से मुक्त कराया, जिसने अपने देश का अपना लोकतंत्र बनाया और जिसने ऐसी कितनी ही सरकारों को बनाया-मिटाया, आज उसी नागरिक से उसकी ही बनाई सरकार उसकी वैधता पूछ रही है. उसे अवैध घोषित करने का कानून बनाकर इतरा रही है।.